सूरजपुर में विश्व क्षय दिवस पर भव्य कार्यक्रम,दर्रीपारा सहित 86 पंचायतों को मिला‘टीबी मुक्त पंचायत’ का सम्मान

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:-जिला चिकित्सालय सूरजपुर के ऑडिटोरियम में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 2023 में टीबी मुक्त घोषित जिसमे दर्रीपारा सहित 86 पंचायतों को सम्मानित किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैंकरा, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 33 नि-क्षय मित्रों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि “टीबी एक गंभीर संक्रामक रोग है,” लेकिन यह पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। जन जागरूकता, सामुदायिक सहभागिता और सही इलाज से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है।

86 पंचायतें घोषित हुईं टीबी मुक्त
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों की पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया।
भैयाथान– 22 पंचायतें
सूरजपुर– 21 पंचायतें
प्रतापपुर– 17 पंचायतें
ओड़गी – 12 पंचायतें
प्रेमनगर – 07 पंचायतें
रामानुजनगर – 07 पंचायतें
एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि “टीबी को खत्म करने के लिए घर-घर जागरूकता अभियान जरूरी है।” स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

सी.वाई. टेस्ट की लॉन्चिंग।
कार्यक्रम में सी.वाई. टेस्ट की शुरुआत की गई, जो टीबी की शीघ्र और सटीक जांच में सहायक होगी। इसका पहला परीक्षण स्वास्थ्यकर्मी अमित सिंह पर किया गया। पहले चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच होगी, फिर टीबी मरीजों के परिवारजनों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
अगले चरण में 100 पंचायतों को मिलेगा सम्मान।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि 2024 में चिन्हित 100 से अधिक पंचायतों को अगले चरण में टीबी मुक्त पंचायत का सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन डीपीसी संजीत कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। मंच संचालन अर्पित सिंह ने किया। आयोजन में उमेश गुप्ता, जनेश्वर सिंह, सुभाष, निलेश दुबे, मदनलाल, प्रेमनारायण साहू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।