सुरजपुर

PSC सलका(अधिना)में जीवनदीप समिति की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

चिकित्सा कर्मियों के सामूहिक समर्पण एवं प्रयास से यह केन्द्र एन क्वास में जगह बनाने में सफल होगी-तोपान सिंह डायमा

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका में जीवनदीप समिति की बैठक की गई जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्षिक ऐजेन्डे पर चर्चा हुई साथ ही आय ब्यय की जानकारी अस्पताल प्रभारी ने दी, मितानिनों से भी ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बात की, बैठक में विभाग द्वारा संचालित मिशन सेवाओं की प्रगति और बजट के उपयोग पर समिति के लोगों ने संतोष जताया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने अस्पताल प्रबंधक को कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र में आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर भी चर्चा की जिसमें प्रमुख रूप से ड्रेसर ,वार्ड आया चौकीदार जैसे स्टाफ की कमी दवाई की उपलब्धता और स्वास्थ्य सेवा ओंर गुणवत्ता से जुड़े मुद्दे शामिल थे।

बैठक में एन क्वास( नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंन्डर्ड )को लेकर विशेष चर्चा किया गया, इस संबंध में संस्था के डॉक्टर अनिल शर्मा एवं डॉ रवि करण सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को बेहतर करने और पूरी पारदर्शिता के साथ मरीजों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहल की जा रही है एन क्वास के तहत चिह्नित केंद्रो में ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर जांच और दवा तक की व्यवस्था ऑनलाइन की जानी है । केंन्दो की साफ सफाई बेहतर की जाएगी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगेंगे, टीकाकरण प्रसव पूर्व जांच प्रसव के बाद जांच वेस्ट डिस्पोजल, आदि की व्यवस्था पुखता करने में लगे हुए हैं, निश्चित थी हमारी केंद्र ए नक्वास पर खरी उतरेगी,ओर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रआयुष्मान आरोग्य मंदिर सलका अधिना का एक अलग पहचान बनेगा।

समस्त स्टाफ की मेहनत ओर लगन से यह काम संभव हो पायेगा जिससे इस अस्पताल और गांव का नाम रोशन होगा,जिस पर समिति के बैठक में सभी सदस्यों ने एक राय होकर कहा कि हम सब आपके साथ हैं हमारी जहां जरूरत पड़े हर संभव मदद करेंगे इस अवसर पर विकास खंड से बी.पी एम .एवं तोपान सिंह दायमा उपस्थिति रहे जीवन दीप समिति के सदस्यों और गांव के विशिष्ट लोगों जनप्रतिनिधियों में उमेश अग्रवाल,गिरीश गुप्ता , शिवकुमार अगरिया सरपंच सलका , श्रीमति संगीता कुजुर सरपंच अघिना, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दशरथ रजवाड़े , अनुराग सिंह देव उप सरपंच केवटाली, दीपेंद्र गुप्ता उप सरपंच सलका ,आशीष गुप्ता ,ज्ञानप्रकाश दुबे,अमोद मिंज, वरिष्ठ पत्रकार फिरोज खान एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ से दलगर रजवाड़े ,अनीता गुप्ता रागनी शर्मा, रामलाल, रजो बाई,विमला गुप्ता , दीपक गुप्ता , देवेंद्र कैलाशो अमित आदि उपस्थिति थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button