रायपुर संभाग
अवैध शराब की तस्करी करते हुये एक शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हथे
भारत सम्मान/रायपुर। रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम भैसा से कोरासी रोड पर मुखबिर के दौरा पुख्ता सुचना मिलने पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले विनोद पंसारी पिता कौशल पंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैसा को 17 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 39 पौवा देशी मसाला शराब आरोपी के वाहन आई 20 कार से तस्करी करते हुये पकड़ा गया हैँ. आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
ज्ञात हो की खरोरा परिक्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार गाँव-गाँव,गली -गली मे फ़ैल चूका हैँ, अभी खरोरा थाना के नये थानेदार के के कुशवाह के आते ही अभी अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगा हैँ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार नशा पर अंकुश लगाने की मांग करते थे पर आबकारी पुलिस की उदासीनता एवं थाना के दौरा कठोर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे।