खरोरा प्रेस क्लब का हुआ गठन,संदीप सोनी बने अध्यक्ष
भारत सम्मान/रायपुर – रायपुर जिला का नगर पंचायत खरोरा में दिन सोमवार को प्रेस क्लब का गठन किया गया। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस क्लब की बैठक में उपस्थित खरोरा एवं आस-पास के पत्रकारों व्दारा सर्वसम्मति से खरोरा प्रेस क्लब का पुनः नव गठन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों व्दारा प्रेस क्लब को नई ऊर्जा एवं दिशा प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से पत्रिका संवाददाता संदीप सोनी को खरोरा प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष रूप मे गजेंद्ररथ वर्मा, उपाध्यक्ष विकास ठाकुर एवं दिनेश यादव वही सचिव के पद हेतू हर्षित भोंगल और कोषाध्यक्ष पर ऋषि राज कमल के नाम का चयन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत खरोरा परिछेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुरज सोनी
भरत पंसारी एवं जोगिंदर सलूजा को प्रेस क्लब का संरक्षक बनाया गया। बैठक में सदस्यगण रोहित वर्मा, संदीप छाबड़ा, आकाश मनहरे, विक्की कश्यप, क्षितिज मिश्रा, राजा पंसारी, रवि तिवारी, आशीष शर्मा, नीलकंठ निषाद, देव देवांगन, भानुप्रताप भट्ट, लालजी यादव आदि लोग उपस्थित थे।