भारत

नाबालिक को बहला फुसला कर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भारत सम्मान/रायपुर/भानु प्रताप :-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस थाना खरोरा मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर नाबालिग लड़की पीड़िता को दिनांक 10.08.2023 को 11.30 बजे ग्राम नवागांव प्रार्थी के मकान से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थीं,रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता के नाबालिक होने के कारण पुलिस के दौरा खोजबीन प्रारंभ किया गया। पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास कर 24 घंटे के भीतर दिनांक 11.08.2023 को आरोपी राकेश कुमार ध्रुव के मकान से पीड़िता को बरामद किया गया। पीड़िता अपने कथन में बतायी कि आरोपी राकेश कुमार ध्रुव जो कि मोहल्ले का रहने वाला है।

अपने दोस्त अमरू के साथ मिलकर पीड़िता को मोटर सायकल में भगाकर ले गया था, जो दिनांक 11.08.2023 को अपने घर ग्राम नवागांव लेकर आ गया। इसके पूर्व लगभग 05-06 माह पहले आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ शादी करूंगा कहकर अपने घर में बुलाकर उसके साथ दैहिक शोषण किया है।

अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर धारा 363, 366, 376 भा.द.वि. 04 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी राकेश कुमार ध्रुव पिता रामप्रसाद ध्रुव उम्र 20 साल साकिन नवागांव थाना खरोरा जिला रायपुर को दिनांक 12. 08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। सहयोगी आरोपी अमरू की गिरफ्तारी शेष है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button