26 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

परिवहन में उपयोग किया जा रहा मोटरसाइकिल भी जप्त, चिरमिरी पुलिस की कार्यवाही।
भारत सम्मान/एमसीबी/सरफराज अहमद– जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत अवैध महुआ शराब का परिवहन और बेचने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी से 26 लीटर हाथ का बना हुआ महुआ शराब और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चिरमिरी दीपेश सैनी ने बताया की सरगुजा रेंज के महानिरीक्षक अंकित गर्ग और एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था।

इसी तारतम्य में चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक मोटरसाइकिल में रखकर अवैध महुआ शराब बेचने के लिये शहर की ओर आ रहा है। मुखबिर की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और मुखबिर के बताए अनुसार घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 26 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया साथ ही परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया।


आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। जप्त शराब की कीमत 6000 रुपये और मोटरसाइकिल की कीमत 30 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी चिरमिरी दीपेश सैनी ने आश्वस्त किया है की अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नही जायेगा और इस तरह की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।