भारत

सूरभि पार्क का नाम बदलना न्याय उचित नहीं-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी

भारत सम्मान/मनेंद्रगढ़/सरफराज अहमद– पाठकों को बताना चाहेंगे कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यीशै दास ने एक बयान मिडिया माध्यम जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से सत्ता के दबाव में अपने आकाओं को खुश करने मनेन्द्रगढ शहर के सुप्रसिद्ध पार्क का नाम बदले जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है।जिसे अब तक सुरभि पार्क के नाम से मनेन्द्रगढ शहर की जनता वर्षों से जानती और पहचानती आई है।

जिसे कांग्रेस के संरक्षण में या फिर यूं कहें किसी के दबाव में आकर नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सुरभि पार्क के नाम को बदलकर स्व.बिसाहूदास महंत पार्क के नाम से अगामी 15 अगस्त को बिसाहू दास महंत जी के प्रतिमा का अवतरण होना है। उक्त क्रम में श्री दास ने यह भी कहा कि उक्त सुरभि पार्क में मनेन्द्रगढ वासियों सहित कोयलांचल क्षेत्रों से पर्यटक घुमने आते -जाते रहे हैं।

लेकिन नाम में परिवर्तन हो जाने की वजह से उन्हें भी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ेगा साथ ही मै‌ मिडिया माध्यम पूछना चाहता हूं कि आखिरकार क्यों बिना किसी को जानकारी दिये सुरभि पार्क के नाम का परिवर्तन किया गया और मिडिया से भी उक्त प्रस्ताव की जानकारी को छुपाया गया जिससे साफ -साफ यह प्रतीत होता है कि सत्ता का दुरूपयोग कर अपने आकाओं को खुश करने की कोशिश में नाम परिवर्तन किया गया है।जिसकी जितनी निंदा किया जाये कम होगा एवं निश्चित ही समय आने पर इसका जवाब शहर की जनता देगी ऐसा मेरा मानना है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button