अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर में बैच सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भविष्य के नेताओं ने संभाली जिम्मेदारी।
भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन– अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर में शुक्रवार को बैच सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रतापपुर के प्राचार्य देव साय तथा विशिष्ट अतिथि शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर के उप-प्रधानाचार्य सुजीत मौर्य जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सीमा डे ने की। मंच संचालन नितेश कुमार मिंज द्वारा सधे हुए शब्दों में किया गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा वातावरण शिक्षामय और प्रेरणादायक बन गया।

मुख्य अतिथि देव साय एवं विशिष्ट अतिथि सुजीत मौर्य ने चुने गए स्कूल कैप्टन और हाउस कैप्टन को बैच पहनाकर शपथ दिलाई। अपने प्रेरक उद्बोधन में देव साय जी ने कहा-“बैच केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह नेतृत्व और जिम्मेदारी का प्रतीक है। जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व का गुण सबसे महत्वपूर्ण होता है, और यही शिक्षा का असली उद्देश्य है। विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण का केंद्र है।”
उन्होंने छात्रों को अनुशासन, सम्मान, सच्चाई और कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।

इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य रामानंद डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
“आज आप विद्यालय के कप्तान बने हैं, कल आप देश के निर्माता बनेंगे। जिस ईमानदारी और निष्ठा से आप अपना कर्तव्य निभाएंगे, उतना ही हमारा देश प्रगति करेगा। आप सभी भविष्य के निर्माणकर्ता हैं।”
इस वर्ष स्कूल कैप्टन के रूप में कक्षा आठवीं की चांदनी लकड़ा एवं आफरीन परवीन को चुना गया।
विभिन्न हाउसों के कैप्टन के रूप में —
शिवाजी हाउस: सोहम रामानंद डे, अर्नेश कुजूर, जैसलिन कौर
लक्ष्मीबाई हाउस: पीयूष निराला, आराध्या साहू, तन्वी शांडिल्य
महाराणा प्रताप हाउस: वैभव सिंह श्याम, आयशा खातून, सनाया खान
चाणक्य हाउस: आराध्या यादव, अंश मेहता, रुद्रांश चौबे को चयनित किया गया।
कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता में शिक्षकों नन्केश्वर राजवाड़े, सूर्या कुमार, अनीता राजवाड़े, शारदा कुर्रे, बिंदी राजवाड़े, इंदू जैसवाल, सोनम कुमारी, नाज रंगसाज, शर्मिला पैकरा, ज्योति देवांगन, जूवारो, मुस्कान ठाकुर आदि का विशेष योगदान रहा। अंत में प्राचार्य श्री डे ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व एवं जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।




