भारत सम्मान न्यूज़
पशु तस्करी पर नहीं अंकुश, रोजाना जिले की सीमा से बाहर भेजे जा रहे दो ट्रक मवेशी
कोतमा में बल्लू ने पशु तस्करी से किया किनारा तो नए तस्करों ने लहसुई को बनाया गढ़
कई थाना क्षेत्रों से गुजरती है ट्रक,
खानापूर्ति में कुछ पर कार्रवाई, कुछ हो जाते पास

भारत सम्मान न्यूज़ इन्द्रपाल यादव अनूपपुर ब्यूरो
अनूपपुर। मप्र और छत्तीसगढ़ की सीमा के बीच बसे अनूपपुर जिला गांजा व पशु तस्करी का मुख्य स्थली माना जाता है। इनमें जैतहरी और कोतमा तस्करों का मुख्य अड्डा भी है, जहां इस कारोबार में लगे तस्कर पुलिस की सांठगांठ में आसानी से सीमा पार कर अपने अपराध को छिपा ले जाते हैं। हालांकि यह सिलसिला दशकों से लगातार जारी है, पुलिस को भी एक एक तस्कर की खबर है, लेकिन दिखावे में कुछ वाहनों पर पुलिस के हाथ खड़े हो जाते हैं तो कुछ वाहनें पास हो जाती है। जिले का कोतमा अनुभाग व जैतहरी विकासखंड पशु तस्करी का मुख्य ठीहा बनने के कारण यहां से उत्तरप्रदेश सहित जबलपुर और छत्तीसगढ़़ की सीमा के पार रोजाना ट्रकों में भरकर मवेशियों को बाहर भेजा जाता है। तस्कर किसानों या बिचौलियों के माध्यम से मवेशियों को एकत्रित करते हैं, उन्हें छिपाने के लिए वे कोतमा के आसपास के जंगल व जैतहरी के लपटा के जंगल का भी सहारा लेते हैं और शाम होते ही तस्करों का खेल आरंभ हो जाता है। हालंाकि कोतमा में मवेशी तस्करी के पुराने बालू बजीद इस खेल से अपने को किनारा कर लिया है, लेकिन अब उनकी जगह स्थानीय व आसपास के क्षेत्रों के कई नए तस्करों ने अपना वजूद बना लिया है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार कल्लू बाबा ब्यौहारी, मोंटी सिंह बुढार एवं सोनू लपटा से कारोबार संभाल रहे, तो वहीं लहसुई से डुल्लू खान मवेशी को ट्रक में भर भेजने की जिम्मेदारी निभा रहे।
कई थानों से गुजरती है पशु तस्करी की वाहनें, नहीं थमता पहिया
जिले भर के थाना क्षेत्र से तस्करी होती है। कोतमा क्षेत्र में आसपास के ग्रामीण अंचलों सहित रामनगर थाना क्षेत्र से मवेशियों को लाकर लहसुई में किया जाता है तो वहीं जैतहरी क्षेत्र में आसपास के ग्रामीण अंचल सहित छत्तीसगढ़ से मवेशियों को लाकर लपटा में इक_ा किया जाता है। इसके बाद यहां से सोनू और कोतमा से डुल्लू खान की जिम्मेदारी होती है कि वह ट्रैकों में मवेशियों को भरकर अनूपपुर जिले से बाहर कराएं। हालांकि इस दौरान जिले के कई थाना व चौकी से होकर मवेशियों से भरे ट्रक वाहन पार होते हैं। इनमें अनूपपुर, फुनगा, जैतहरी, कोतमा, वेंकटनगर, रामनगर, चचाई थाना क्षेत्र शामिल हैं। हाल ही के दिनों में कल्लू बाबा एवं मोहित सिंह के खिलाफ फुनगा चौकी में मामले दर्ज हुए थे।
आरोपियों पर मामला दर्ज, फिर भी कारोबार जारी
बताया जाता है कि कल्लू बाबा, मोंटी सिंह, सोनू, मोहित सिंह और डुल्लू खान पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज है, बावजूद उनके कारोबार नहीं थमे हैं। रोजाना दो ट्रक मवेशियों को बाहर भेजा जा रहा है।
वर्सन:
पशु तस्करी पर अभी कुछ कार्रवाई हुई है, लेकिन दोनों स्थलों पर पशु तस्करी के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करवाकर जल्द ही कार्रवाई करवाता हूं, थानों को भी कार्रवाई के लिए निर्देशित करता हूं।
मोती उर रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।