इस हाहाकार महंगाई में छः माह से नही मिला वेतन, आर्थिक तंगी से गुजर रहे कर्मचारी
16 जून से स्कूल भी खुल जायेंगे अभिभावक है, बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित…
जिम्मेंदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान…
नगरीय निकाय कर्मचारियों में जमकर नाराजगी…
भारत सम्मान, एमसीबी, सरफराज अहमद – जिले के नगर पंचायत झगराखण्ड, लेदरी कार्यरत कर्मचारियों को इन दिनों आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अपना वेतन दिलाने की मांग को लेकर नगरीय निकाय में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया से लेकर जिले के कलेक्टर तक लिखित शिकायत करते हुए वेतन दिलाने की गुहार लगाई गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि लगभग 6 माह से उनका पेमेंट नहीं मिला है जिसकी वजह से अब आर्थिक संकट से कर्मचारी जूझ रहे हैं और अब बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार के पालन पोषण के साथ राशन लाने तक मे समस्या हो रही लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। लिखित शिकायती पत्र में कर्मचारियों के द्वारा यह भी कहा गया है कि सम्बंधित जिम्मेदार यदि हमारा वेतन नही दिला पाते है तो कर्मचारियों के द्वारा सामूहिक रूप से काम बंद कर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर अपने वेतन दिलाने की मांग की जाएगी।
नगर पंचायत नई लेदरी, एवं झगराखंड के कर्मचारियो से बात की गई और आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई तो, नगर पंचायत नई लेदरी में जनवरी 2023 से कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण से कर्मचारियों की दशा अत्यंत दयनीय हो गई है।
इस संबंध में जब संतोष कुमार प्लेसमेंट कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि अब तो राशन दुकान वाले समान देने से भी मना कर रहे हैं। और तो और इसी वेतन में हमे घर परिवार का भरण पोषण करने के साथ साथ बच्चो की शिक्षा भी करनी पड़ती है। अभी वर्तमान में 16 जून 2023 से सभी स्कूल खुल जायेंगे जिसमे बच्चो की शिक्षा से संबंधित समस्त सामग्री भी व्यवस्था करना है। लेकिन वेतन नहीं मिलने से स्थिति चिंता के साथ साथ दयनीय हो गई है।
झगराखण्ड में ही पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक जगबीर मिंज ने अपनी परेशानियों के बारे में बताया की 6 महीनों से वेतन नही मिलने के कारण परिवारों का पालन पोषण करने के कई तरह की परेशानी हो रही है। बच्चों के स्कूल खुलने वाले है ऐसे में बिना पैसों के उनकी पढ़ाई पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
इस संबंध में जब झगराखाण्ड के सीएमओ से सम्बंधित विषय पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो वे कार्यालय में नही मिले साथ ही फोन करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया। अब देखना यह होगा की 6 महीनों से वेतन नही मिलने का दंश झेल रहे सैकड़ों कर्मचारियों को कब तक राहत मिल पाती है और कब उनकी समस्याओं का अंत होगा।