अचीवर्स इंटरनेशन स्कूल प्रतापपुर की किताबें हुई महंगी-पार्षद मासूम इराकी

उच्च शिक्षा विभाग को शिकायत पत्र भेजकर कर
उचित जाँच व कार्यवाही की मांग।
भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ़ मोमिन:- विकास खंड प्रतापपुर में संचालित अचीवर्स इंटरनेशनल हायर सेकेण्डरी स्कूल में किताबें महंगी होने से अभिभावकों की परेशानी बढ़ रही है ऐसा आरोप लगाते हुए नगर पंचायत प्रतापपुर वार्ड नं. 03 के पार्षद व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ (अल्पसंख्यक विभाग) ने जिला शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी,अनुविभागीय,तथा पी.आर.ओ.सी.बी.एस.ई. शिकायत प्रकोष्ठ,शिक्षा केंद्र दिल्ली को पत्र लिखकर अवगत कराया की नगर पंचायत प्रतापपुर जिला-सूरजपुर छ.ग. में संचालित अचीवर्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल संख्या 3330478 प्रतापपुर के द्वारा बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन किया जा रहा है।

जो उचित नही है कॉपी किताबो में मापदण्ड के विपरीत खरीदी कराया जा रहा है जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है हर वर्ष कुछ किताबो का स्लेबस बदल दिया जाता है किताबो का मूल्य भी अधिक है जिससे अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।
