सरगुजा संभाग

ग्रामीणों से मुलाकात हेतु जनसभा में पहुंचे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

ग्राम मिठुआ एवं आसपास के ग्रामीणों ने किया विधायक का भव्य स्वागत

भारत सम्मान/सीतापुर।आज सीतापुर मंडल के ग्राम मिठुआ में विधायक का भव्य जनसभा लगा,जिसमें आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए,आप को बता दें कि तकरीबन एक साल पूर्व ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान विधायक से मिठुआ से गुजरने वाली माडं नदी में पुल निर्माण करवाने का मांग किया था जिस पर सीतापुर विधायक ने अपनी सहमति जताई थी। आप को बता दें कि इस पुल
के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी लम्बा इंतजार किया है,जो कि अब बनने जा रहा है।

इस बार के बजट में सीतापुर मिठुआ मांड नदी पुल के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट मिला है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह माहौल है। इस पुल के निर्माण होने से कई ग्राम पंचायत के लोगों को सीतापुर मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी,वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस पुल को लेकर हम लोगों की उम्मीद थम सी गई थी लेकिन विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से आज यह पुल बनने जा रहा है।

जिसका भूमि पूजन आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के कर कमल हुआ,पुल निर्माण होने की ख़ुशी में क्षेत्र के लोगों ने लडडु से तौल कर विधायक का आभार व्यक्त किया इस भूमि पूजन में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता संग क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button