छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन एमसीबी का एक दिवसीय हड़ताल से कार्यालयों में कामकाज रहा ठप्प
वेतनमान सुधार एवं पदनाम परिर्वतन की लंबित मांग को तत्काल लागू करने ज्ञापन सौंपा।
भारत सम्मान/एमसीबी। छत्तीसगढ़ राज्य में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार, पदनाम परिवर्तन करने को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ,छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत कर्मचारी संघ एकजुट हो कर एक संयुक्त मंच, छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के बैनर तले दिनांक 22 अगस्त 2023 को एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल में रहे।
सभी संघ के सदस्य सम्मिलित हो कर वेतन विसंगति दूर करने की सरकार से गुहार लगाई तथा मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में शासन की निरंकुशता, लिपिकों के प्रति भेदभाव से छुब्ध होकर आगामी 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने निर्णय लिया गया है। 22 अगस्त के दिन जिला एवं समस्त तहसील मुख्यालय बंद रहे, आम जनता कार्यालय पहुंच कर जब उन्हें पता चला कि लिपिक आज हड़ताल में है तो लोग खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
आपको बता दें की जिले के 150 लिपिक हड़ताल में रहे, लिपिक फेडरेशन के हड़ताल में जिले के 100 से अधिक कर्मचारी पंडाल में उपस्थित हो कर सरकार के खिलाफ साईं बाबा मंदिर स्थित पंडाल में आक्रोश व्यक्त किया।एक दिवसीय हड़ताल के समर्थन में जिला संयोजक चंदन प्रसाद चंद्रा ने बताया कि आज की एक दिवसीय हड़ताल सरकार के लिए एक ट्रेलर मात्र है।
04 सितम्बर 2023 से जिला के साथ प्रदेश के सभी कार्यालयों के काम काज पूरी तरह से ठप्प हो जायेगा। हमारी मांग सरकार जल्द ही पूरी करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी और यदि हमारी मांग को दरकिनार किया जाता है तो 04 सितंबर से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। श्री साईं बाबा चौक पंडाल से संघ के समस्त सदस्य रैली निकाल कर दोपहर 2:30 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवम् मुख्यमंत्री/मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन सौपा।