भारत

दुर्लभ वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलीन)की तस्करी करते एक पकड़ाया

भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट। प्रशिसु डीएसपी सुमित गुप्ता,पेट्रोलिंग आरक्षक केशव राठौर,आरक्षक संदीप सिंह के साथ शासकीय वाहन में ग्राम भ्रमण पर क्षेत्र में पहुंचने के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बुढेनी निवासी सतीश उर्फ परदेशी पारधी पिता शत्रुहन पारधी अपने घर के कमरा ग्राम बुढ़ेगी में बन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है।

जिसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है जिस पर तत्काल टीम गठित कर स.उ.नि. परशु राम साहू एवं आरक्षक सुरेन्द्र चौहान को साथ में लेकर ग्राम बुड़ेनी पहुंचकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी सतीश उर्फ परदेशी पिता शत्रुहन पारधी उम्र 27 साल साकिन बुढेनी थाना खरोरा जिला रायपुर अपने घर के कमरा में वन्यजीव जीवित नर सालखपरी (पेंगोलिन) वजन लगभग 15 किलो किमती लगभग 800000 रूपये को अपने कब्जे में रखा मिला।

जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर अपराध क्रमांक 585/2023 कायम कर धारा 09, 39, 51, 52 वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1977 के तहत् आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button