भारत

मिस एंड मिसेज इंडिया नोबल ब्यूटी 2023 प्रतियोगिता सम्पन्न

डा.अल्का,डा.पूजा और अदिति ने जीता ताज

भारत सम्मान/रायपुर। रेजर और जेसीआई रायपुर नोबल का आयोजन मिस एंड मिसेज़ इंडिया नोबल ब्यूटी 2023 का आयोजन शानदार रहा, क्लब पेरेसियो में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में बढ़ रहे कैंसर के प्रति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में तीन वर्ग में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले राउंड में फाइनलिस्ट प्रभिभागियो ने ट्रेडिशनल राउंड , वेस्टर्न राउंड , इंट्रोडक्शन राउंड में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

जिसमे 40 वर्ष से कम उम्र की डॉक्टर कैटेगरी मिसेज इंडिया नोबल डाक्टर ब्यूटी के ताज की विजेता डॉ अल्का जौहरी रही , फर्स्ट रनर अप – डॉ भारती केशवानी , सेकंड रनर अप – डॉ संध्या साहु रही। 40 वर्ष से अधिक उम्र की डॉक्टर कैटेगरी में मिसेज इंडिया नोबल डाक्टर क्लासिक के ताज की विजेता डॉ पूजा काढ़ि बनी, फर्स्ट रनर अप- डॉ लिपि चक्रवर्ती और डॉ नंदिता केसरवानी रही। नॉन डॉक्टर कैटेगिरी में अदिती गुमास्ता विजेता बनी जिसमें फर्स्ट रनरअप स्वपनिल श्रीवास्तव और सेकंड रनरअप रंजना शर्मा रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेसीआई के फाउंडर राजेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जेसीआई जोन 9 के जोन प्रेसिडेंट सीए आकाश सुंदरानी, ललित अग्रवाल – ज़ेड सीरीज़ म्यूज़िक यूट्यूब चैनल, सीए राकेश डांग सीता फिल्म्स मुम्बई, प्रोड्यूसर योगेन्द्र श्रीवास्तव मुम्बई उपस्थित थे। कार्यक्रम में टूरिज्म पार्टनर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड , गिफ्ट एंड क्राउन पार्टनर – रानीपिंक एंड मिश्किया बाय वंशिका अग्रवाल, पर्सनल केअर पार्टनर – विआईयू नैचरल, स्माइल केअर पार्टनर – एक्सपर्ट टीथ, स्किन केअर पार्टनर – डॉ उज्जवला स्किन क्लीनिक, न्यूट्रिशन पार्टनर – न्यूट्रिशिल्प, फैशन एक्स एक्सपर्ट – मनीषा अग्रवाल मुकलवा और मेकअप पार्टनर – मीनाक्षी ब्यूटी पार्लर थी। प्रतियोगिता में ज्यूरी सदस्य डॉ अनामिका सिंह, डॉ गुरप्रीत कौर, डॉ सोनिया स्वर्णकार, डॉ अनुराधा दुबे , प्रेरणा धावर्डे और कपिल केलकर शामिल थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button