जशपुर नगरबलरामपुर

90 एकड़ शहरी जमीन घोटाले मामले में जांच के लिए मुख्य मंत्री ने लिखा कलेक्टर को पत्र

Listen to this article

गरीब परिवार की जमीनों का हो गया फर्जीवाड़ा,कई एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेजों त्यार कर बेचा।

भारत सम्मान/खुर्सिद कुरैसी/जशपुर। जमीन के कारोबारियों ने दूसरे की जमीन को फर्जीवाड़ा कर धड़ल्ले से बेच दिया है। विधवा महिलाओं की जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ करके न जाने कितने एकड़ जमीन अबतक बेचे जा चुके हैं। काफी लंबे समय से चल रहे जमीन के खेल का मामला अब सीएम हाउस तक जा पहुंचा है और सीएम हाउस के निर्देश पर पूरे मामले की जाँच कराई जा रही है।जशपुरनगर के टेलीटोली की रहने वाली आवेदिकागण श्रीमती गंगामुनी बाई पिता दूहना एवं श्रीमती जानकी बाई पिता केहटा दोनों ने मिलकर पूरे मामले की शिकायत मुख्यमन्त्री से की है।

उन्होंने बताया कि दोनो आपस में मौसी बेटी है एवं ग्राम-जशपुर के तेली टोली वार्ड नं08 में निवास करती है।उनके परनाना एवं परदादा के नाम पर ग्राम-जशपुर एवं ग्राम-डीपाटोली, गिरांग, तह० जशपुर में भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। अत्यंत गरीबी में गुजरी पीढ़ियों में इतनी मजबूरी भरा जीवन गुजरा की अपनी जीविका जुटाने में ही इतने उलझे रहे की अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर सकें मगर यहां के भू माफियाओं की नजर इनकी जमीनों में गिद्ध की तरह पड़ चुकी थी और आखिर कार धीरे धीरे कर इन मजबूरों की ज्यायदाद को मिलकर फर्जी तरीके से बंदर बाट कर दिया । जिसमे सरकार के रक्षक जिन्हे इसकी रक्षा करने के बजाय इन जमीनों को फर्जीवाड़ा करने में लगे रहे और इसमें सफल हुए । इधर पीड़ित परिवार में प्रार्थी महिलाएं विधवा होकर अत्यन्त गरीबी में जीवन यापन कर रही है जिसके कारण उन्हें अपने पूर्वजों की भूमियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं हुई और अत्यंत गरीबी हालत में आज भी तेली टोली जशपुर में निवास कर रही है। लगभग 02 माह पहले भू-माफियाओं के आपसी विवाद में पहली बार उन्हें पता चला कि उनके पूर्वजों के स्वामित्व की भूमि पर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पुत्र श्रीराम साहू जो वर्तमान में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल जशपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है उन्हें जानकारी दी तब उनके पुत्र के द्वारा अथक परिश्रम कर उक्त संबंध में राजस्व अभिलेखों की तलाश की गई तब उन्हें पता चला कि राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उक्त भूमियों का बंदरबांट कर दिया गया है जिसमें वर्तमान में कई रसूखदार लोग काबिज है।

उन्होंने बताया कि हमारे परदादा झोली एवं दादा देवा सुकरा, बुचूवा के स्वामित्व की भूमि ग्राम-जशपुर 1. देवा वल्द झोली ख0नं0 400 रकबा 0.17 हे०, ख0नं0 487 रकबा 2.49 हे०, ख0नं0 469 रकबा 1.16 हे0, 2. सुकरा वल्द झोली ख०नं० 411 रकबा 0.07 हे0, 3. बुचूवा वल्द झोली ख0नं0 487 रकबा 2.15 है0, ख0नं0 489 रकबा 0.91 हे०, ख0नं0 594 रकबा 1.37 हे०, ख0नं0 1047 रकबा 3.60 हे०, ख०नं० 1054 रकबा 2.48 हे०, ख0नं0 1055 रकबा 0.37 हे0 तथा हमारे परनाना 4. श्री गन्दरा के पुत्र श्री सुखराम के स्वामित्व की भूमि ख0नं0 378 रकबा 1.71 हे०, ख0नं0 415 रकबा 1.032 हे०, ख0नं0 425 रकबा 0.49 हे०, ख0नं0 460 रकबा 1.06 हे0, 5. श्री हुसैनी वल्द मोदी के स्वामित्व की भूमि ख०नं0 403 रकबा 0.32 हे०, ख0नं0 548 रकबा 0.93 हे0, ख0नं0 162 रकबा 2.28 हे0, 6. श्री डिबलू वल्द चुनिया की भूमि ख०नं० 182/6 रकबा 2.45 हे०, ख0नं0 167/7 रकबा 0.70 हे0, 7. श्री घुरवा वल्द सोकरा की भूमि ख0नं0 401 रकबा 0.21 हे०, ख0नं0 402 रकबा 0.16 हे0 8. श्री सुखू वल्द जैमनाथ ख0नं0 1049 रकबा 0.19 हे0, 9. श्री हसनू वल्द अपाली ख0नं0 1050 रकबा 0.37 हे०, कुल रकबा 27.33 हे० भूमि 10. श्री जटा वल्द लकी ख0नं0 415 रकबा 0.72 हे०, ख0नं0 454 रकबा 0.66 हे0, ख0नं0 466 रकबा 3.34 हे०, ख0नं0 488 रकबा 0.26 हे०, ख0नं0 490 रकबा 0.77 हे०, ख0नं0 522/1 रकबा 1.78 हे०, ख0नं0 541 रकबा 0.78 हे0, ख0नं0 557 रकबा 0.68 हे० (कुल 36.3 है०) भूमि के राजस्व अभिलेखों में कर उक्त भूमियों का राजस्व अधिकारियों के द्वारा बंदरबांट करने भूमिहीन कर दिया गया।

बहरहाल 89 एकड़ जमीन के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर जमीन का अवैध कारोबार चलाने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ बहुत जल्द कार्रवाई हो सकती है क्योंकि शिकायत के बाद सीएएम हाउस द्वारा कलेक्ट को लेटर जारी कर पूरे मामले की सूक्ष्मता पूर्वक जाँच करने करने के निर्देश दिए हैं। देखने वाली बात ये है कि इतने बड़े हेर फेर के मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। मामले में पीड़ित परिवार का कहना है की हमे जब से जानकारी मिली है तभी से ही हम इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, मुख्य मंत्री जी का लेटर आने के बाद हमारा विश्वास और भी बढ़ गया है निश्चित इस पर जिला प्रशासन कारवाही करेगी।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button