खरोरा नगर में रहेंगी गणेश चतुर्थी की धुम
भारत सम्मान/रायपुर/भानुप्रताप भट्ट – 19 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी को लेकर नगर के युवाओं में काफ़ी उत्साह नज़र आ रहा हैं। एैसे तो गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है और इसमें अब खरोरा नगर भी पीछे नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से नगर में गणेश चतुर्थी पर विशेष आकर्षण और इसे लेकर लोगों में खाश उत्साह देखा जा रहा हैं। वैसे तो गणेश चतुर्थी महिने भर बाक़ी है किंतु नगर सहित आस-पास के युवा पिछले कुछ महीनों से इसकी तैय्यारी में जुटे हैं। खरोरा, केसला में भैरव बाबा, सिद्धि विनायक, इंडियन आर्मी, महाकाल, विध्नहर्ता, जय माँ करियादामा, विनायक, ज्वाला, प्रगति, युवा प्रोत्साहन, युवा शक्ति, वंदे मातरम्, लिटिल स्टॉर, एसडीएम गणेशोत्सव जैसे कई छोटी – बढ़ी सार्वजनिक गणेश समितियों के लोग पिछले कई महिनो से इस उत्सव की तैय्यारी में लगे हैं। इनके व्दारा अपने निर्धारित स्थानों पर गणपति महाराज के लिए भव्य पंडाल सजाने की तैय्यारी की जा रही हैं। इस बार इन पंडालों में बद्रीनाथ धाम, चंद्रयान-3 जैसे कई आकर्षक थीम देखने को मिलेंगी।
29 सितंबर को निकलेगी गणपति महाराज की भव्य झांकी। जुटेंगे हज़ारों लोग।
19 सितंबर से शुरू हो रहे गणेश उत्सव का पुरे दस दिनों तक पुजा अर्चना पश्चात 29 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन विर्सजन होगा। इस दौरान 29 सितंबर को सभी छोटी बड़ी गणेश समितियों व्दारा देर रात तक आकर्षक झाँकीया निकालीं जायेगी। ग़ौरतलब हैं की युवा विचार संस्थान व्दारा पिछले कुछ वर्षों से नगर में गणेश विसर्जन के दौरान झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें इस वर्ष भी खरोरा, केसला की दर्जनों गणेश समितियाँ भाग ले रहीं हैं।
वही आयोजक समिति से विकास ठाकुर ने बताया की युवा विचार संस्थान की ओर से इस वर्ष 29 सितंबर को निकलने वाली झॉकी में प्रतिभागी समितियों के उत्साहवर्धन हेतू क्रमशः 71, 51, 31, 21 एवं 11 हज़ार नगद राशि, प्रशस्तीपत्र एवं प्रतीक चिन्ह सहित अन्य सभी समितियों को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गईं है। झांकी में शामिल होने समितियों व्दारा ज़ोर शोर से तैयारी की जा रही हैं। इसे लेकर पिछले दिनों युवा विचार संस्थान एवं गणेश समितियों के बीच बैठक हुईं। बैठक में कई ज़रूरी निर्णय लिए गए। वही आयोजक समिति व्दारा इस वर्ष झॉकी में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण अंचल सें लगभग 20-25 हज़ार लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
वही कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतू समिति व्दारा स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लिया जायेगा। आयोजक समिति से राजीव अग्रवाल, नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, सुरज सोनी, नरेन्द्र ठाकुर, जोगिन्दर सलूजा, तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर, कपिल नशीने, ऋषि राज कमल, पुर्णेन्द्र पाध्याय, बृजभूषण नायक, हेमलाल निषाद, संजय भट्ट, बल्ला देवांगन, उमेश वर्मा, सुबोध सेन, गौरीशंकर देवांगन, आशुतोष वर्मा, निमेश देवांगन, खिलेनद्र वर्मा, राजू वर्मा, गजेन्द्र साहू, देव देवांगन, शिवम साहू, जानीं डहरीया, गणेश देवांगन सहित गणेश समितियों के प्रमुख आयुष वर्मा, राहुल मरकाम, सन्नी पमवानी, अभिलाष अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, योगेश देवांगन, यशवंत क्षत्रिय, दिलराज छाबड़ा, सुमीत सेन, विक्रांत कश्यप, सुरज देवांगन, राहुल देवांगन, छगन देवांगन, तामेश्वर मरकाम आदी लोगों व्दारा खरोरा केसला एवं आस-पास के ग्रामीणों से झांकी में शामिल होने की अपील की गईं।