सुरजपुर

श्री राम युवा संघ (युवा तुहर संग) की अच्छी पहल

गौ सुरक्षा  हेतु (रेडियम बेल्ट) पहना कर उनकी सुरक्षा हेतु प्रथमचरण की शुरुवात की।

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- श्री राम युवा संघ (युवा तुहर संग)  निरंतर सेवा का कार्य कर रहा है इसी क्रम में शनिवार को गौ दुर्घटना सुरक्षा (रेडियम बेल्ट) पहना कर प्रथमचरण की शुरुवात की गई जिसमें भैयाथन क्षेत्र के ग्राम घोंसा,जमडी व भैयाथान में नवरात्रि में सड़क में गाय से हो रही दुर्घटना को देखते हुवे सड़क में बैठने वाले गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया गया ताकि वाहन चालक को सड़क में बैठी गाय दूर से ही दिख सके व दुर्घटना कम से कम हो। द्वितीय चरण में  गौ दुर्घटना सुरक्षा (रेडियम बेल्ट ) का कार्यक्रम ग्राम दर्रीपारा व हर्रापारा के सड़क में  यह कार्य होना है, संघ का कहना है कि हम सेवा,शिक्षा,संगठन,संघर्ष एवं संस्कार की भावना के साथ कार्य कर रहे है और निरंतर आगे भी करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में भैयाथान क्षेत्र के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह,CEO साहब भैयाथान,पशु विभाग भैयाथान का बहुमूल्य सहयोग रहा। कार्यक्रम  की शुरुवात जनपद उपाध्यक्ष भैयाथान राजीव प्रताप सिंह,जमडी सरपंच सुनीता कृष्णा सिंह,घोंसा सरपंच श्यामदेव सिंह के द्वारा बेल्ट पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में संघ के सदस्य उत्कृष्ट गुप्ता,हर्ष गुप्ता,शशांक गुप्ता, साहिल बघेल,ऋतिक गुप्ता,सत्यम विश्वकर्मा,कृष गुप्ता,शैलेश गुप्ता, ऋषि गुप्ता,आयुष देवांगन,आयुष गुप्ता,अनुज सोनी,अवधेश देवांगन, विक्की देवांगन,मनीष ठाकुर,मयंक गुप्ता,कपिल ठाकुर,प्रभात गुप्ता, शुभम कुशवाहा,अमित देवांगन,दीपेश कुशवाहा तथा अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button