ग्राम पंचायत केवरा का बहूचर्चित खतनाक झाड़ी का हुआ सफाया

भारत सम्मान/प्रतापपुर/यूसुफ़ मोमिन:- जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केवरा के सड़को के किनारे झाड़ियों का ख़तरनाक जाल के कारण राहगीरों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता था। झाड़ियों के वजह से हमेशा दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं बनी रहती थीं जो किसी जानलेवा अप्रिय घटना का कारण बन सकता था वहीं ग्राम पंचायत केवरा के स्थानीय युवाओं के द्वारा बनाया गया।

व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से संभावित घटनाओं की समस्याओं को सरपंच तक पहुंचाया गया सरपंच सूरजपति और उपसरपंच मनोरमा गुप्ता ने झाड़ियों के विषय को तत्काल संज्ञा में लेकर लगातार चर्चाओं में रहने वाले ख़तरनाक झाड़ियों को जे सी बी मशीन के माध्यम से साफ कराने का कार्य प्रारम्भ कर दिया ताकि ग्राम वासियों को होने वाले समस्याओं तथा संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। महिला जनप्रतिनिधियों के इस कार्य को ग्रामीणों ने खूब सराहा साथ ही ग्रामीणों की उम्मीदें भी इनसे बढ़ी की अब ग्राम पंचायत में विकास की गति बढ़ेगी साथ ही महिला ,ग्रामीण एवं युवाओं के विचारों का समन्वय निश्चित रूप से ग्राम विकास की दिशा को बदल कर रख सकती है।




