सुरजपुर

शासकीयकरण के मांग को लेकर पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन

भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ़ मोमिन:- शासकीयकरण के मांग को लेकर प्रतापपुर और भैयाथान सहित पूरे छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं आपको बता दे की विधानसभा चूनाव वर्ष 2023-24 में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया है। बीते 7 जुलाई 2024 को इंडोर स्टेडियम रायपुर सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति के बीच सभी के द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया था।

मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 18 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने उल्लेख किया था। आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात मिलेगा, लेकिन मांगों को दरकिनार किया।

प्रदेश पंचायत सचिव संघ द्वारा 10 मार्च को कवर्धा में बैठक कर निर्णय लिया कि 17 मार्च को प्रदेश के सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव किया जाएगा।

इस प्रदर्शन के बाद 18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया है। 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया है।  प्रदेश सहित प्रतापपुर  ब्लाक मे चल रहें अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज सुरजपुर जिले के सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आरिफ, प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, थानेश्वर प्रसाद, ब्लाक सचिव नरेंद्र चक्रधारी,  मीडिया प्रभारी नरेश तिग्गा,सह सचिव राममूरत राम, संजय गुप्ता, मनु गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, बशिर खान, आबेदुल हक, जवाहिर सिंह, मनु राम, हरी प्रसाद कुशवाहा, सुखराम, पंचम सिंह, कामता पटेल, सुखदेव, सोमार साय, ओमप्रकाश जायसवाल, जगबंधन राम, हंसलाल, गोविंद यादव, कृष्ण देव सिंह, कमला ठाकुर, बाबूनाथ, महेश सिंह, रामगोपाल सिंह, राकेश मरावी, अनवर हुसैन, श्रीमान सिंह, रामप्रताप सिंह,पोलिना तिग्गा, तपेश्वरी सिंह, सुबसो, अंजुम आरा सहित काफी संख्या में सचिव उपस्थित थे।

प्रदेश सहित भैयाथान ब्लाक मे चल रहें अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज सुरजपुर जिले के सचिव संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल तिवारी भैयाथान ब्लाक के सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, ब्लॉक सचिव अरविन्द साहू, राधेकृष्ण तिवारी, मनोज शर्मा, बृजेश साहू, नरेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द गुप्ता, मदनदास कनेडिया, उमेश्वर पैकरा,
सुरेंद्र पैकरा, उदय प्रताप सिंह, कैलाश साहू, अजय कुशवाहा, रामप्रसाद राजवाड़े,सहित अन्य पंचायत सचिव मौजूद रहे

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button