श्री राम लक्ष्मण पदचिन्ह समिति मरहटा,प्रतापपुर क्षेत्र द्वारा निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

भारत सम्मान/सूरजपुर/युसूफ मोमिन:-चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत के उपलक्ष में श्री राम लक्ष्मण पदचिन्ह समिति मरहटा प्रतापपुर क्षेत्र के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्री राम जी की झांकी और डीजे के धुन के साथ लगभग 1000 बाइक और हजारों लोगों की जनसंख्या में जय श्री राम का जयकारा लगाते हुवे प्रारंभ की गयी।

रैली में महिला, पुरुष, युवा सभी रामधुन में थिरक रहे थे। यात्रा में राम दरबार और माँ दुर्गा की भव्य झाकियां प्रस्तुत की गयीं। ये झाकियां अपने उत्कृष्ट निर्माण और जिवंत प्रस्तुतियों के कारण पुरे मार्ग में आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा के मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा और जलपान की व्यवस्था कर श्रद्धांलुओं का स्वागत किया वहीं जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। धार्मिक भजनों और पारम्परिक संगीत के साथ यात्रा ने भक्तिमय वातावरण तैयार किया। भव्य शोभायात्रा का समापन माँ समलेश्वरी मंदिर प्रतापपुर में विशेष पूजन आरती के साथ सम्पन्न हुई। जिसके पश्चात प्रतापपुर नगर के सनातनी साथियों द्वारा भव्य भंडारा भी कराया गया।
