लैलूंगा राम जन्मोत्सव में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा..उमड़ेगा जनसैलाब – श्री रामनवमी आयोजन समिति , आकर्षक झांकियां ।

रायपुर भारत सम्मान भानु प्रताप भट्ट –

6अप्रैल लैलूंगा रविवार को रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी
हर वर्ष आयोजन से हिन्दू समाज के लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। इस शोभा यात्रा से नेताओं का दल से नहीं बल्कि दिल से जुड़ाव है प्रदेश में सत्ता चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की शोभायात्रा का स्वरूप साल दर साल ऐतिहासिक होता गया है। अपनी अपनी दलीय प्रतिबद्धता से ऊपर उठते हुए नेता एवं कार्यकर्ता इस आयोजन को लेकर दिन रात जी जान से जुटे हुए है ।यही वजह है कि आयोजन की चर्चा ना केवल प्रदेश स्तर पर होती है बल्कि आस पास के क्षेत्र से लैलूंगा में निकलने वाली शोभा एक मिशाल बन गई है। आस पास के ग्रामीण जन भी इस शोभा यात्रा को देखने आते है। राम भक्ति का जनसैलाब सड़क में उतर कर आ जाता है। समिति के सदस्यों ने कहा इस वर्ष शहर को दुल्हन की भांति सजाया गया है जिन रास्तों से शोभा यात्रा होकर गुजरेगी उसके अलावा लैलूंगा के अन्य जगहों चौक चौराहों को भी सजाया जा रहा है। तोरण झंडे झालर फ्लैक्स से पूरा लैलूंगा सज गया है। इस शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मिलता है। शोभा यात्रा के भव्यता की चर्चा होती है। आयोजन समिति से जुड़े सदस्य दिन रात जुटे होते है। हजारों की संख्या में शामिल होने वाले राम भक्तों को संभालने के लिए बहुतेरे प्रयास होते है। समिति से हिन्दू एकता मंच लैलूंगा और सर्व हिन्दू समाज सभी संगठन व सस्थाए के सदस्यों के दौरान अलग अलग विचारधारा से जुड़े लेकिन उत्साहित हिंदुओं ने राम की आराधना को लेकर एक मत हुए और आयोजन समिति नामक एक मंच पर एकत्र हुए । हिन्दू समाज अपने कुल देवता का जन्मोत्सव पर्व के रूप में मनाता है। हिन्दूओ के इस मंच पर कोई भेद भाव नहीं और न हीं समिति में कोई प्रमुख पद है। लैलूंगा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक में किए गए समन्वय की जानकारी भी दी गई। शोभा यात्रा के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी लगाया जाता है। आयोजन समिति ने बताया कि बैठकों के बहुत से दौर हुए ओर कार्य का विभाजन कर लिया गया और सभी सदस्यों में अपनी क्षमता एवं एकजुटता के साथ बेहतर कार्य किया। आसमान में लटकते तारो से किसी प्रकार का खतरा ना हो। वहीं रैली में शस्त्र के अलावा आपत्ति जनक हथियारों को प्रबंधित किया गया है इसके अलावा नशे का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है। ताकि अनावश्यक घटना दुर्घटना को रोका जा सके। हिंदू एकता मंच लैलूंगा और सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित शोभा यात्रा की भव्यता सभी जानते है

प्रति वर्ष भव्य शोभा यात्रा में आकर्षक झाकियां रहती है इस वर्ष आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आकषर्क झाकियों,के साथ पूजा अर्चना श्री राम मंदिर रामनगर से श्री हनुमान मंदिर राईस मिल लैलूंगा से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा और अग्रसेन चौक बैरियाल चौक और अटल चौक से होकर श्री राधाकृष्ण मन्दिर बाजार में समापन और भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम, अग्रसेन चौक में महाआरती का कार्यक्रम के दौरान समापन होगा।


