सरगुजा संभाग

उद्यान विभाग द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजनान्तर्गत ग्रामीणों को किया गया खाद,बीज सहित पौधा वितरण

भारत सम्मान/भैयाथान। आज दिनांक 16.08.2024 को ग्राम पंचायत कुसमुसी,विकासखंड भैयाथान,जिला सूरजपुर ,में उद्यान विभाग द्वारा पोषण बाड़ी विकास योजनान्तर्गत खाद,बीज एवं पौध वितरण किया गया। जिसमें उद्यान विभाग द्वारा उत्पादित लगभग 500 पौधा कटहल,अमरूद, शीताफल,नींबू,आँवला, के लभगभ 600 पौधा वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री विक्की सिंह पैकरा द्वारा उद्यान विभाग में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम कुसमुसी के ग्रामीण मोहन पैकरा,संजीव कुमार, प्रमोद पैकरा, विकाश सिंह,चंदेश्वर पैकरा, राजेश पैकरा ,विफईया बाई,क्रांति बाई पुरुष और महिलाएं सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button