भारत

सरगुजा संभाग में युवाओं ने 32% आरक्षण को लागू करवाने निकाला रैली

भारत सम्मान/अम्बिकापुर:- शिक्षा चिकत्सा विभाग (DME) नया रायपुर नई UG 2023 मे 22 जुलाई को अधिसूचना जारी करता है,उसमें ST 32% आरक्षण बताता है,लेकिन जब बाद में सीट मैट्रिक्स जारी किया जाता है तो 20% ST आरक्षण के आधार पर काउन्सलिंग करता है। जिससे समाज 200 युवा डॉक्टर बनने से वंचित रह जाएंगे। जिसका व्यापक नुकसान पूरे आदिवासी समाज को उठाना पड़ रहा है।

जिसे लेकर आदिवासी युवा छात्र संगठन सुरजपुर के द्वारा कला केंद्र मैदान अंबिकापुर में एक दिवसीय धरना देकर 32% ST आरक्षण को लागू कराने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भारी बारिश के बिच रैली के माध्यम से उपमुख्यमंत्री छ.ग के निवास का घेराव किया लेकिन मंत्री महोदय नही मिले निवास पर युवाओं ने ज्ञापन वहा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारि को देकर वापस लौट रहे थे,तभी उपमुख्यमंत्री के प्रति निधि मंडल के रुप में अंबिकापुर महापौर डॉ.अजय तिर्की ने मंत्री को विडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात कराया लेकिन छात्र अपने मांगों पर अड़े रहे।

और उन्होने कहा अगर मांग नही मानी जाती हैं तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा और समाज के विधायकों और मंत्री का पुतला दहन किया जाएगा पूरे प्रदेश में।जिसमें प्रमुख रुप से सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार बंछोर एवं उदय पण्डो,अमृत मरावी जिलाध्यक्ष सरगुजा,मोतीलाल पैंकरा सुरजपुर जिलाध्यक्ष सुरजपुर, बृजमोहन गोंड महासचिव,तरुण भगत,जीवन सांडिलय संभाग अध्यक्ष AYSU,सत्यप्रकाश पैंकरा कंवर युथ संयोजक प्रदेश,अशोक पैकरा AYSU संरक्षक, कृष्णा नारायण प्रताप चेरवा जिलाध्यक्ष AYSU सुरजपुर,भानु पोया सामाजिक कार्यकर्ता,

सचिन पैंकरा,अमूल सांडिल्य,यमन सांडिल्य,नितिन एक्का,आशीष उइके,सूर्यप्रकाश पैकरा,अंकित पैंकरा,रोहित सिंह,दिवाकर पैकरा,नंदलाल सिंह,दिनेश नाग,संजय सिंह,सुशांत कुजूर, सोनू सिंह, नीलेंद्र पैकरा,यशोदा पैकरा, बिंदिया पैकरा,अभिलाषा सिंह, अंजू मरावी,अंकिता कुजूर,खुशबू एक्का, यश टोप्पो,ज्योति टोप्पो एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं और सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button