रासेयो शिविर के द्वितीय दिवस साइबर सुरक्षा एवं विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई

भारत सम्मान/भटगांव/फिरोज खान:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका जिला -सूरजपुर छत्तीसगढ़ रासेयो इकाई द्वारा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में ग्राम बैजनाथपुर ‘ब’में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस 27 नवंबर को शिविरार्थी छात्राओं के दिनचर्या की शुरुआत प्रातः कालीन प्रभातफेरी, योगा, पी टी के बाद परियोजना कार्य अंतर्गत बैजनाथपुर के मोहल्ला में जाकर स्वच्छता अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संबंधित रैली,नारा, स्लोगन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया।

दोपहर में डॉ प्राची जायसवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ)एवं टीम द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर सभी किशोरी बालिकाओं को महावारी स्वच्छता, पोषण संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए सभी की जांच कर दवा प्रदान की गई। बौद्धिक सत्र में भटगांव थाना से टी आई जे एस कंवर,एस आई सरफराज फिरदौसी,ए एस आई संजय गोस्वामी, आरक्षक ताराचंद यादव एवं विधिक सलाहकार सुश्री प्रियंका यादव द्वारा शिविरार्थियों को साइबर सुरक्षा, विधिक साक्षरता, गुड टच बैड टच एवं कानूनी सहायता हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संध्या कालीन सत्र में देशभक्ति, लोक-संस्कृति और जागरुकता संबंधित कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही।
