दवनकरा में माँ दुर्गा पूजा समारोह का हुआ समापन
भारत सम्मान/सूरजपुर/युसूफ मोमिन:- सार्वजनिक माँ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दवनकरा में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के समस्त श्रद्धालू माँ दुर्गा के पूजा में आकर आपने आपने मनोकामनाओं के लिये पूजा अर्चना कर रहे हैं सार्वजानिक माँ दुर्गा पूजा समिति के आयोजक द्वारा लगातार 13वर्षो पुरे नौ दिन अलग अलग मण्डलीयों के द्वारा माँ दुर्गा को प्रसन्न करने ले लिये जगराता का प्रोग्राम किया गया जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासी आस्था और भक्ति का दीप प्रजव्वलित करने पहुंचते है।
माँ दुर्गा पूजा का आयोजन होने से पुरे दस दिन क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हैं साथ ही आज शाम को विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा समारोह का समापन किया वहीं समिति अध्यक्ष एवं संयोजक सभी को भक्ति और सदभावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया हैं माँ दुर्गा पूजन समारोह में अध्यक्ष पियारी राजवाड़े, संयोजक सूरज प्रसाद कांशी, उपाध्यक्ष रामजीतन नाविक, रंजीत कुमार रजक,कोषाध्यक्ष रघुनाथ विश्वकर्मा।
सचिव परमेश्वर राजवाड़े ,सह सचिव महेश कुमार राजवाड़े,संगठन मंत्री सरजू रजक,लक्ष्मी प्रसाद कांशी, सूर्यभान व अन्य सदस्य रामधन राजवाड़े,दिनकर सिंह, आजाद प्रताप सिंह,दिपेश तिवारी,श्याम कुमार पैकरा,धर्मा देवांगन राम आशीष, सोनू पैकरा विक्की गुप्ता,अजय रजक,हरिलाल, दीपक नाविक, संजय नाविक, शिवपाल, कपिल, परमेस्वर नाविक, संजय (पप्पू )हिम्मत, कोरिया, शंकर,आनंद, तिलकधारी, रामनारायण के साथ साथ व्यस्थापक, सदस्य तथा भारी संख्या में क्षेत्रवासी माता रानी के भक्त गण शामिल रहे।