छत्तीसगढ़पत्रकारिताराजनीतिरायपुर संभागलाइफस्टाइललेख, आलेख, रचनाविधि व न्यायशिक्षासोशल मीडियाहेल्थ

आर्दश विधायक ग्राम पंचायत के सदस्यों ने नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

बालोद/ गुरुर, अमित कुमार मंडावी

जिले सहित पूरे प्रदेश भर के अंदर नशा एक भंयकर सरदर्द बन चुका है। इस कडी में समाज के भीतर मौजूद छोटे छोटे बच्चे तक नशे के आदी होते हुए दिखाई दे रहे है। आमतौर पर यह दृष्य शहरों में पहले यदाकदा दिखाई देता था, लेकिन अमृतकाल के आज के इस मौजूदा दौर में यह बात अब ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में भी सांय सांय तरीके से देखा जा रहा है। हालांकि बढती हुई नशाखोरी सभ्य समाज के भीतर शोध का विषय माना जा सकता है। क्योंकि नशा युक्त समाज कभी तरक्की और उन्नति का सपना नही देख पाता है।

शायद इसी चिंतन और शोध के विचारों से प्रभावित आर्दश ग्राम पंचायत कवंर के सभी गणमान्य पंचायत सदस्यों ने अपने गांव को नशा मुक्त गांव बनाने का सपना संजोया है और उसी सपना को आधार बनाकर पुलिस प्रसासन से नशा पर पाबंदी लगाने हेतू गुहार लगाने का काम किया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा चलाई जा रही मुहिम को भारत जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष टुकेश्वर पांडे जी ने सराहनीय कदम बताया है और पुलिस प्रशासन से उम्मीद जताया है कि जल्द ही ग्राम कवंर को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतू उचित कदम उठायेगा।

बता दे कि कवंर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कवंर अवैध गांजा और शराब का गढ बन चुका है। परिणाम स्वरुप चौकी होने के बावजूद गांव का माहौल अन्य दूसरे गांव के मुताबिक खराब रहता है। पुलिस विभाग समय समय पर कार्यवाही तो करती है, लेकिन थोड़े दिनो बाद वापस नशा का कारोबार ज्यों का त्यों वापस शुरू हो जाता है। इन सभी घटनाक्रम को देखकर ग्रामीण अकसर परेशानियों का सामना करते है। जिसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने गांव को नशा मुक्त बनाने हेतू पुलिस प्रसासन से सहयोग मांगा गया है।

Bharat Samman

Bharat Samman

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है। Disclaimer - समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/विडियो आदि) शामिल होगी स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर होगा।

Related Articles

Back to top button