आर्दश विधायक ग्राम पंचायत के सदस्यों ने नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

बालोद/ गुरुर, अमित कुमार मंडावी
जिले सहित पूरे प्रदेश भर के अंदर नशा एक भंयकर सरदर्द बन चुका है। इस कडी में समाज के भीतर मौजूद छोटे छोटे बच्चे तक नशे के आदी होते हुए दिखाई दे रहे है। आमतौर पर यह दृष्य शहरों में पहले यदाकदा दिखाई देता था, लेकिन अमृतकाल के आज के इस मौजूदा दौर में यह बात अब ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में भी सांय सांय तरीके से देखा जा रहा है। हालांकि बढती हुई नशाखोरी सभ्य समाज के भीतर शोध का विषय माना जा सकता है। क्योंकि नशा युक्त समाज कभी तरक्की और उन्नति का सपना नही देख पाता है।
शायद इसी चिंतन और शोध के विचारों से प्रभावित आर्दश ग्राम पंचायत कवंर के सभी गणमान्य पंचायत सदस्यों ने अपने गांव को नशा मुक्त गांव बनाने का सपना संजोया है और उसी सपना को आधार बनाकर पुलिस प्रसासन से नशा पर पाबंदी लगाने हेतू गुहार लगाने का काम किया है। ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा चलाई जा रही मुहिम को भारत जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष टुकेश्वर पांडे जी ने सराहनीय कदम बताया है और पुलिस प्रशासन से उम्मीद जताया है कि जल्द ही ग्राम कवंर को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतू उचित कदम उठायेगा।
बता दे कि कवंर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कवंर अवैध गांजा और शराब का गढ बन चुका है। परिणाम स्वरुप चौकी होने के बावजूद गांव का माहौल अन्य दूसरे गांव के मुताबिक खराब रहता है। पुलिस विभाग समय समय पर कार्यवाही तो करती है, लेकिन थोड़े दिनो बाद वापस नशा का कारोबार ज्यों का त्यों वापस शुरू हो जाता है। इन सभी घटनाक्रम को देखकर ग्रामीण अकसर परेशानियों का सामना करते है। जिसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने गांव को नशा मुक्त बनाने हेतू पुलिस प्रसासन से सहयोग मांगा गया है।




