स्वक्षता अभियान को लेकर विधायक का हुआ आगमन
भारत सम्मान/सूरजपुर/यूसुफ मोमिन:- जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम केवरा के भैसामुण्डा शिव मंदिर में स्वक्षता अभियान को लेकर प्रतापपुर विधान सभा के विधायक सकुंतला सिंह पोर्ते का आगमन हुआ,स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों के द्वारा विधायक के आगमन का जमकर स्वागत किया गया।
वहीं विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर साप्ताहिक बाजार भैसामुण्डा में स्ट्रीट लाइट के साथ शंकर मंदिर केवरा को एक लाख का शेड निर्माण का सौगात दिए जिससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर देखि गई।कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय नेता रामधन राजवाड़े,सुभास केशरी, राजकुमार गुप्ता
बनारसी गुप्ता (अधिवक्ता),प्रहलाद गुप्ता संजीव पांडे,रामअशीष राय,इब्राहिम खान, भोला राय, अशोक राय, राजेश्वर गुप्ता, हरकेश जायसवाल, कैलाश कसेरा (चिंटू), विमलेश राय (मंटू),पी. के. पांडे,आशीषकेशरी (डब्लू) के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।