दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइक के आपस में टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल
भारत सम्मान/जशपुर। जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के फरसाबहार ग्राम पंचायत में ग्रामीण बैंक के सामने गांधी चौक में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गए एक सवारी के दाहिना पैर टूट गया है। और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है बाकी तीन घायल है।
घटना लगभग 2:30 बजे के आसपास की है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक पडरी पानी की ओर से आ रही थी और दूसरी बाइक बनगांव की ओर से आ रही थी। बताया जाता है की पंडरीपानी की ओर से आने वाली बाइक में एक सवारी था और बनगांव की ओर से आने वाली बाइक में तीन सवारी थे बनगांव की ओर से आने वाली बाइक के सवारी बनकोंबो गांव के बताए जा रहे हैं।
जबकि पंडरी पानी की ओर से आने वाले बाइक में जो व्यक्ति था वह बोखी गांव से दुलदुला की ओर जा रहा था फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है उपचार जारी है।