दिल्ली

नई दिल्ली : देश के लगभग बीस राज्यों के पत्रकार, दिल्ली के दो दिवसीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत…

नई दिल्ली, भारत। पत्रकार हित के विषयों को लेकर आगामी दिवस 21 सितम्बर 2024 को देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास स्थित भगवान जगन्नाथ का पावन धाम जगन्नाथ मंदिर एवं 22 सितंबर 2024 को ऑल इंडिया प्रेस क्लब पर देशभर के पत्रकार पत्रकार-हित के महत्वपूर्ण विषयों पर हुंकार भरेंगे।

पत्रकारों और आयोजकों के दावों के अनुसार दिल्ली में होनें वाले इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में देश के लगभग बीस राज्यों से पत्रकारों के शिरकत करनें की तैयारी की गई हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, ओडिसा, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बेस्ट बंगाल, मेघालय सहित अन्य राज्य बताए गए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से पत्रकार प्रतिनिधि मंडल के रूप में भी शामिल हो सकते हैं, इस संबंध में सूचना सम्पर्क की प्रक्रिया जारी हैं।

कार्यक्रम के आयोजक इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स, नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन, आर.पी.एम, डब्ल्यू.टी.पी, सी.जे.ए और न्यूज़ मीडिया कन्फेडरेशन संगठन के पदाधिकारी एवं देश भर के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार शामिल होंगे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button