प्राचार्य के तानाशाही रवैये से परेशान शिक्षक बच्चों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के आश्वासन के बाद एक दिन के लिए प्रदर्शन रुका।
भारत सम्मान/ सूरजपुर/ फिरोज खान:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अघिना जनपद पंचायत भैयाथान में प्राचार्य के द्वारा संस्था में पदस्थ कर्मचारी एवं अध्यनरत छात्र /छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया प्राचार्य को तत्काल हटाओ को लेकर नारेबाजी की, विद्यालय के बाहर शिक्षक एवं बच्चों के उग्ररुप एवं तनाव की स्थिति को देख पत्रकारो ने भटगांव पुलिस को सुचना किया ,बच्चों ने जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह, फिरोज खान ज्ञान प्रकाश दुबे शशांक गुप्ता प्रशांत पांडे विक्रांत पांडे राजेश गुप्ता,साकेत अग्रवाल,चिटु गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणजन एवं अभिभावकों को भी बुला लिया।
आखिर क्यों आज शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने उठाया ऐसा कदम।
सुत्रो से जानकारी मिली कि आज प्रचार्य महोदय जल्दी स्कूल आ गए एवं 9:40 में प्रार्थना शुरू हो जाता है विद्यालय में प्रार्थना चल रहा था कुछ शिक्षक और छात्र प्रार्थना सुन सम्मान में बाहर में खड़े हो गए इसी बात को लेकर प्राचार्य जब उन लोगों को देखें तो आग बबूला हो गए और कहने लगे लेट से स्कूल आते हो और बरांडा को ताला जड़ दिए जिस बात से नाराज शिक्षक एवं बच्चों ने जमकर बवाल किया।
शिक्षकों का क्या है आरोप।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य के द्वारा पदस्थ कर्मचारियों एवं महिला शिक्षिकाओं से बदसलूकी किया जाता है, धमकी दिया जाता है की धार एवं कोट कचहरी दिखा दुंगा, एवं महिला कर्मचारी के साथ अभद्रतापूर्ण टिप्पणी किया जाता है, रात में ग्रुप में एवं पर्सनल चैटिंग करते रहते हैं, प्रार्थना में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को छात्र-छात्राओं के सामने अपमान जनक टिप्पणी करते हैं,मना करने पर वेतन काटने एवं निलंबित करने की धमकी देते हैं,एवं ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज डालते रहते हैं, लाल बत्ती हरा बत्ती वक्त बतायेगा, जंगल में रहकर मगरमछ से बैर जैसे शब्द पर्सनल मे भेजते हैं।
छात्र-छात्राओं ने भी प्राचार्य पर लगया आरोप।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अघिना के छात्र छात्राओं ने भी प्राचार्य लालचंद सिंह के ऊपर आरोपो की झड़ी लगा दी, छात्र/ छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना समाप्त होने के बाद 30 से 40 मिनट तक लाईन मे खड़ा करके अकारण आत्मा और परमात्मा की बातें करते हैं,अभद्रता पूर्वक टिप्पणी करते हैं, छुट्टी मांगने पर मारने पीटने एवं नाम काटके भाग देने की धमकी देते हैं,पालक बालक सम्मेलन में हमारे अभिभावकों के साथ बदसलूकी करते हैं उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें करते हैं जिससे हमारे पालक को अपने आप में अपमानित महसूस होता है।
क्या बोले जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान।
जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान से फोन पर प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के कर्मचारीयों छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का दोषा रोपण को विस्तार से बताया तथा तत्काल में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं विद्यालय से बाहर निकल आंदोलनरत है जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं एसडीएम भैयाथान ने अस्वस्थ किया कि कल हमारी टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में उपस्थित होकर जाच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई कीया जायेगा।
ग्रामीणो एवं जनप्रतिनिधियों के घंटे मशक्कत के बाद शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं ने विद्यालय के अंदर किया प्रवेश।
विद्यालय में हो हल्ला सुन धीरे-धीरे सैकड़ों ग्रामीण जनप्रतिनिधि इकट्ठा हो गए एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के बातों को ध्यान पूर्वक सुना तथा प्राचार्य से भी उनका पक्ष जाना जिसमें प्राचार्य लालचंद के द्वारा अपने गलतियों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जिससे छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भड़क गए, स्थिति को तनावपुर्ण देखते हुए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने फोन से इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं एसडीएम भैयाथान के मध्य जो बाते हुई उसे अवगत कराया गया, तथा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने अस्वस्त किया की यदि कल प्रशासनिक अमला यहां नहीं आती है तो हम आपके जायज मांगों के साथ विद्यालय को ताला जड़ आपके साथ आंदोलन में बैठेंगे तब कहीं घंटो मस्कत के बाद शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के अंदर प्रवेश किया और पढाई सुचारू रुप से चालु हुआ , हालांकि टिफिन छुट्टी के बाद कुछ बच्चों ने बताया कि प्राचार्य महोदय हमारे क्लास में आए थे और बोल रहे थे कि बच्चों मेरे पक्ष में बोलना और अगर नहीं बोले तो मेरा ऊपर जाना तय है, कौन सा ऊपर जाएंगे यह बात समझ से परे है।