सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्र कर छात्र छात्राओं ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- शासकीय उमावि सलका अघिना में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश से 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के स्वच्छता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में बुधवार को विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल के आस पास एवं गांव में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्र कर नष्ट किया गया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य लालचंद सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता के महत्व बताते हुए स्वच्छ परिवेश निर्माण के उपाय और उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई। रासेयो प्रभारी सुनील चक्रधारी ने विद्वार्थियो को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उद्देश्य और रूप रेखा को विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम में शिक्षक पंकज गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक और इसके दुष्परिणाम की जानकारी दी गई। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर,अस्पताल के आसपास और मुख्य सड़क से चौराहे तक फेंके गए सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं और शिक्षक – शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।