डिजिटल साक्षरता एवं माई युवा भारत थीम के साथ रासेयो कन्या अघिना-सलका इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका जिला -सूरजपुर छत्तीसगढ़ रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 26/11/24 से दिनांक 02/12/24 तक आजाक प्राथमिक विद्यालय नावापारा बैजनाथपुर ‘ब’ विकास खण्ड -भैयाथान में किया जा रहा है। शिविर उद्घाटन 26 नवंबर संविधान दिवस को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल राजवाड़े, सरपंच सुघरी बाई, पूर्व सरपंच रतन सिंह,प्रा विद्यालय के प्रधान पाठक पुष्पराज सिंह, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक ओमप्रकाश राजवाड़े , शिक्षक राम निवास गुप्ता,हेमंती कुजूर, महिबुद्दीन अंसारी, अरुण प्रताप सिंह,बृजेन्द्र भारती, प्रतीक कुमार गिद्ध,अजय किशोर सिंह,सत्यवती गुप्ता,दिव्यानंद गुप्ता, संपत्ति पैंकरा, जितेन्द्र पण्डो,नरेश राजवाड़े एवं ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एन एस एस ध्वज फहराकर,राष्ट्रगान एवं हम होंगे कामयाब गीत से की गई। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी,एन एस एस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वयं सेविका ममता, मंजू और मीना ने सरस्वती वंदना तथा रीता एवं साथी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।


अतिथियों का स्वागत तिलक एवं एन एस एस बैच लगाकर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रूप रेखा प्रस्तुत किया गया है। छात्राओं ने देशभक्ति तथा लोक संस्कृति से जुड़े मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
