छत्तीसगढ़रायपुर संभागविधि व न्यायशिक्षासोशल मीडिया

संविधान दिवस पर सम्मानित हुवे इंजीनियर सुरेश बंजारे



खरोरा :भारत सम्मान :—-
भारतीय संविधान की स्थापना दिवस 26 नवंबर के दिन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए संविधान की स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ पूरे भारत देश में मनाया जाता है। इसी अवसर पर * भारतीय समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई * द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन एवं सम्मान समारोह 2024 का आयोजन * गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन, गुरु घासीदास कालोनी, न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (छग.) किया गया , जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण अवार्ड 2024 की ” मानद् उपाधि *लाईफ टाईम अचिव्हमेंट अवार्ड 2024” * की मानद् उपाधी से इंजीनियर श्री सुरेश कुमार बंजारे को सम्मानित किया गया । अकादमी के महासंरक्षक श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री जी.आर. बंजारे ‘ज्वाला’ जी के साथ मुख्य अतिथि श्री एस. एल. मात्रे जी (तत्कालीन सेवा निवृत जज साहब) व वरिष्ठ पत्रकार श्री रोहित वर्मा की उपस्थिति में हजारों की संख्या में उपस्थित प्रबुद्ध जनों व साहित्यकारों के बीच करतल ध्वनि की गड़गड़ाहटों के साथ इंजीनियर श्री सुरेश कुमार बंजारे जी को *जज साहब श्री मात्रे जी के हाथों लाईफ टाईम अचिव्हमेंट अवार्ड 2024 की मानद् उपाधी उपाधि से नवाजा गया ।
विदीत हो कि इंजीनियर श्री सुरेश बंजारे जी की प्रतिभा को राज्य स्तरीय यह सम्मान प्राप्ति से हम सब प्रदेशवासी अत्यंत प्रफूल्लित हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।
विदित हो कि इंजीनियर श्री सुरेश कुमार बंजारे विद्युत विभाग में इंजीनियर तो हैं ही साथ ही साथ एक विलक्षण प्रतिभा के धनी भी हैं । वें एक अच्छे कवि , गीतकार , गायक व अभिनयकर्ता भी हैं जिन्हें हम सब यूट्यूब के माध्यम से देख वह सुन सकते हैं।
श्री बंजारे जी ने बताया कि अंचल के छोटे – बड़े साहित्यकार व गायक – गायिकाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य शुभम विडियो वर्ल्ड की स्थापना भी किये हैं जहां आडियो – वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो होता है व साथ ही साथ शुभम विडियो वर्ल्ड नाम से यू- ट्यूब चैनल भी खोले हैं जिसे आप सब सर्च करके देख व सुन सकते हैं। जहां अंचल के कलाकारों की कला व साहित्य की सपनों मूर्तरूप दिया जाता है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button