क्षेत्र के लोगों ने पोस्टमार्टम कक्ष बसदेई में बनाने की मांग करते हुए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भारत सम्मान/सूरजपुर। सुरजपुर जिला में बसदेई चौकी संचालित है,जिसके अंतर्गत 25 ग्राम पंचायत सम्मिलित हैं। इन ग्राम पंचायत में जब मर्डर,आत्महत्या(जहर खाने या फांसी लगाने से होता है) और सांप & जानवर काटने से मृत्यु हो जाता है। ऐसे स्थिति में पोस्टमॉर्टम कराने के लिए चौकी से 15 किलोमीटर,इस चौकी के अंतर्गत आने वाले कई गांवो से 22 या 27 किलोमीटर दूर जिला हॉस्पिटल सूरजपुर में जाना पड़ता है।
इतना दूर लाश को लाने,ले जानें मे परिजनों और रिश्तेदार परेशानी होती है। कई बार तो भीड़ भाड़ रहता है या देर होने से उस दिन नही हो पाता है।
ऐसे में अगले दिन पोस्टमॉर्टम कराना पड़ता है। मृतक के परिजनों,रिश्तेदार और पुलिस के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है,उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
इन्ही सब परेशानी और समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर और संबंधित विभाग को लोगों ने ज्ञापन सोपकर बसदेई में पोस्टमार्टम कक्ष बनाने की मांग की है। मांग करने वालों मे प्रमुख रुप से युवा समाजिक कार्यकर्ता अशोक पैकरा,केशवाही सरपंच मंत्रीलाल बियार, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश(अमित)सिंह,सानित सिंह,आंनद सिंह,अशोक पैकरा,सत्यनारायण सिंह इत्यादि थे।