अडानी पॉवर प्लांट के विस्तार के लिये पर्यावरण सुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध
रायपुर/भारत सम्मान/भानुप्रताप भट्ट:-रायपुर जिला तिल्दा विकास खंड के ग्राम पंचायत रायखेड़ा में मेसर्स अडानी पावर लिमिटेड पावर ग्रेड 1370 मेगावाट का विस्तार कर 1600 मेगावाट अतिरिक्त बढ़ाया जा रहा है जिसकी जन सुनवाई 22-06-2024 दिन शनिवार प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत ताराशिव में रखा गया है जो कि ग्राम पंचायत रायखेड़ा से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जब जन समस्या ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली / गैतरा/मुरा की है। जो ऐसा क्या कारण है कि जन सुनवाई को 6 किलोमीटर ताराशिव में रखा गया है।
जन समस्या को ध्यान में रखते हुए जन सुनवाई का स्थल ग्राम पंचायत ताराशिव से हटाकर ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली/गैतरा/मुरा में रखा जाए, जिससे जनता की तकीलीफों की पूरी जानकारी ग्राम पंचायत रायखेड़ा/ चिचोली / गैतरा/मुरा की जनता प्रशासन को बता सके। यदि जनसुनवाई का स्थान बदल कर ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली / गैतरा/मुरा में नहीं रखा जाता तो समस्त ग्राम पंचायत रायखेड़ा/चिचोली / गैतरा/मुरा के किसानों / मजदूरों / बेरोजगार युवा और महिलाओं के द्वारा इस जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
रायखेडा में 800 MW के दो पावर प्लाट लगाने की तैयारी मे 22 जून को जन सुनवाई रखी गई है गांव के ग्रामीणों द्वारा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल तथा छत्तीसगढ़िया क्रांती सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव से गुहार लगाई है की यह विस्तार रुकवाया जाये अन्यथा भविष्य मे प्लांट के विरुद्ध जन अदोलन की जायेगी ।
वर्तमान में 2 प्लांट 685MW के कार्यरत है जिसके कारण प्रदूषण इतना हो जाता है कि घर की छत काली होने लगी है कोयले के जलने से प्रदूषण लगातार फैलते जा रहा है एसिड रैन जिसे अम्ल वर्षा कहा जाता है फसलो को बर्बाद कर रहा है जीव जंतु के जीवन पर खासा प्रभाव पड़ रहा है।
अडानी द्वारा स्वस्थ का बड़ा खेल खेला जा रहा रहा है 2 रुपये की गोली दे कर स्वस्थ उपचार का तमाशा किया जा रहा है। स्कूल भी जर्जर हो गया है शिक्षा के नाम से दिखावा बस है कौशल विकाश शून्य है किसी भी बच्चे को शिक्षित नही किया जा रहा है। ग्रामिणो द्वारा बताया गया कि पहले के प्लांट खुलने के कारण फसल बरबाद हो रही हैं पानी की गुणवत्ता का स्तर गिरते जा रहा है, रहन जीवन को प्रभावित कर रही है। गांव के पंच के चुन्नु निषाद व ग्राम सभा के अध्यक्ष रामनारायण निषाद सहित 400 लोग रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुँचे थे. ग्रामीणों अडानी प्लांट के विस्तार को रोकने की अपील शासन से की है।