बलरामपुर, भारत सम्मान – छत्तीसगढ़ में एक तरफ मीडिया कर्मी सुरक्षा कानून लागू करने का दावा कांग्रेस सरकार करती है, पर छत्तीसगढ़ में पत्रकार विरोधी कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कुछ समय पहले ही यह घोषणा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में मीडिया सुरक्षा कानून 2023 लागू कर दिया गया।
पर छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर मुख्यमंत्री के दावों को धूमिल करने में अधिकारी, कर्मचारी व नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उसी तारतम्य में जिला बलरामपुर से एक पत्रकार विरोधी खबर आ रही है जहां थानेदार ने पत्रकार के विरुद्ध फर्जी FIR कर दिया और पत्रकार के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की फिर भी छत्तीसगढ़ के भोले-भाले पत्रकार थानेदार को ही ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, मतलब जिसके द्वारा कार्य में अनियमितता किया गया उसी को उसी के विरुद्ध शिकायत करके कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, शर्म आना चाहिए थानेदार को… धन्य हो छत्तीसगढ़।
कुसमी प्रेस क्लब जिला बलरामपुर द्वारा जारी प्रेस नोट पर एक नजर…
प्रेस क्लब कुसमी के समस्त पत्रकार संघ द्वारा विगत दिनों 19 जून को हिंडाल्को कंपनी बाबा चौक कुसमी में रोके गए ट्रक से संबंधित विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी , जिसके चलते कुसमी के कुछ संवाददाता बाबा चौक कुसमी में मौके पर उपस्थित होकर घटना की जानकारी ले रहे थे, इस बीच अमित सिंह उर्फ भोलू द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित होते समय किसी भी प्रकार का अमानवीय शब्दो का प्रयोग नहीं किया गया था, इसके बावजूद थाना में कुछ व्यक्तियों के द्वारा लिखित रूप से दिए गए आवेदन के आधार पर अमित सिंह उर्फ भोलू के उपर झूठा रिपोर्ट कर दिया गया , तथा कुसमी थाना द्वारा तत्काल इस मामले का बिना जांच किए अमित सिंह पत्रकार सहित अन्य व्यक्तियो के उपर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया।
दूसरे दिन अमित सिंह उर्फ भोलू द्वारा कुसमी थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर एम एल सी कराते हुए इनके साथ हुई मारपीट एवम गाली गलौज करने संबंधित आवेदन कुसमी थाना में जाकर आवेदन दिया गया है, मगर कुसमी पुलिस द्वारा इनके द्वारा दिए गए आवेदन में आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया है, बल्कि दूसरे पक्ष द्वारा रात्रि के समय में दिए गए आवेदन पर बिना जांच किए रात्रि के समय में ही पत्रकार अमित सिंह के उपर एफ आई आर दर्ज कर दिया गया।
इसके चलते अमित सिंह द्वारा दिए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही करने पर कुसमी पुलिस द्वारा बिना मामले की जांच किए बिना एक पक्षीय रूप से पत्रकार अमित सिंह उर्फ भोलू के उपर कार्यवाही करने के चलते कुसमी पुलिस के उपर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब कुसमी के पत्रकार कुसमी थाना पहुंच कर मामले की गहन तरीके से जांच कर उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है, साथ ही प्रेस क्लब कुसमी के द्वारा इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री, डी जी पी, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी को लिखित रूप से आवेदन देकर इस मामले में उचित कार्यवाही कराने की मांग की गई है, जिससे पत्रकार अमित सिंह उर्फ भोलू को न्याय मिल सके।
मामले की विस्तृत जानकारी कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी को सभी पत्रकार द्वारा कुसमी थाना पहुंचकर इस मामले के बारे में अवगत कराया गया. चुकी उक्त मामला होते वक्त कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी न्यायालीन कार्य से कुसमी से कही अन्यत्र जगह गए हुए थे. जिसके चलते इस मामले की पूरी जानकारी एसडीओपी द्वारा सुनकर अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कराने की बात कही गई है।
उक्त मामले को लेकर लिखित आवेदन के साथ कुसमी प्रेस क्लब के पत्रकारगण कुसमी थाना पहुंच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है, जिससे आए दिन कुसमी में किसी भी पत्रकार के उपर द्वेष वश भावना से बिना जांच किए किसी भी प्रकार का मामला आनन फानन में कुसमी पुलिस द्वारा दर्ज न किया जा सकें।