पत्थलगांव : फ़र्ज़ी बिल मामले में बुरी फंसी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. की प्राचार्या…कार्यवाही करने हेतु डीईओ ने कलेक्टर को भेजा पत्र?…
◆ जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत होने पश्चात भी डीईओ जशपुर व कलेक्टर के कार्यवाही को लेकर क्यो फूल रहे हाँथ पैर?…
◆ क्या जीएसटी चोरी करने वालों के साथ फ़र्ज़ी फर्मो पर भी विभाग करेगा कार्यवाही या मामला जायेगा ठंढे बस्ते में?…
जशपुर। जिले के पत्थलगांव में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय का मामला इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जहां फ़र्ज़ी बिलो का खेल अधिकारियों की छत्रछाया में बड़ी ही सिद्दत से खेला जा रहा था जिस खबर को हमने बड़ी ही प्रमुखता से उठाया था, जिस पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश जारी किया था।
जिससे आनन-फानन में प्राचार्य द्वारा फर्मो को पत्र जारी कर बुलवाया गया व पुनः फ़र्ज़ीवाड़े को सुधारने का सिलसिला शुरू किया गया।
जांच टीम जब जांच करने पहुचीं तो उन्होंने ए.एफ. (क्रियाकलाप) निधि के अन्तर्गत संधारित कैश बुक, पासबुक, स्टॉक पंजी एवं व्हाउचर्स का मिलान करने पर पाया गया है, कि बिना पंजीकृत संस्था यर्दन फिल्म फोटोग्राफी पत्थलगांव अम्बेडकरनगर, श्री गुप्ता बर्तन दुकान अंबिकापुर रोड़ पत्थलगांव, मिथलेश बर्तन भण्डार रायगढ़ रोड़ पत्थलगांव एवं अशोक इलेक्ट्रिकल्स एंड सेनेट्री पत्थलगांव से सामाग्री क्रय किया जाना पाया गया।
जहां शिकायत होने के पश्चात् प्राचार्य द्वारा सभी फर्मों को पत्र व्यवहार कर व्हाउचर्स में दिनांक का प्रविष्टि कराया जाना स्वीकार किया गया है। और व्हाउचर्स के अवलोकन करने पर बिना पंजीकृत फर्मों से सामाग्री का लेन-देन किया जाना पाया गया जो शासकीय प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाने में पर्याप्त था।
मामले को लेकर जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय कलेक्टर महोदय की निगरानी में संचालित होती है; हमारे द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर तीन दिवस पूर्व ही अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यालय कलेक्टर जशपुर को प्रेषित कर दिया है।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशन के पश्चात माननीय कलेक्टर महोदय जिला जशपुर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। क्या प्राचार्य के साथ ही फ़र्ज़ी फर्मो पर जीएसटी में धोखाधड़ी व बिना राजिस्ट्रेशन के संचालित दुकानों पर भी होगी कार्यवाही।