गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाएगी कच्ची प्याज, कब्ज और अपच में मिलेगी राहत
गर्मियां आते ही आपको अपने खान-पान में बदलाव करने की जरूरत होती है. खाने-पीने को लेकर आपकी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है. गर्मी में पेट से जुड़ी समस्याएं बहुत होती हैं. कब्ज और अपच होना गर्मियों में आम बात है. तेज धूप में अगर घर से बाहर निकलते हैं तो लू लगने और सनबर्न होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आपको लू या हीट स्ट्रोक से बचने के लिए खाने में कच्ची प्याज जरूर शामिल करनी चाहिए. इससे आप लू के थपेड़ों से तो बचते ही हैं साथ ही आपका पेट भी फिट रहता है. गर्मी में प्याज खाने से पेट में ठंडक पहुंचती है. आपको रोजाना सलाद के रूप में कच्चा प्याज खाना चाहिए. जानिए कच्चा प्याज खाने से क्या फायदे मिलते हैं.
प्याज में पोषक तत्व
प्याज का तीखा स्वाद और गंध सल्फर यौगिकों की वजह से होता है. इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. प्याज में विटामिन A, B, C और आयरन भी होता है. प्याज में क्वेरसेटिन नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर को हानिकारक तत्वों से लड़ने में मदद करता है.
कच्चा प्याज खाने के फायदे
- गर्मियों में प्याज खाने से शरीर ठंडा रहता है. प्याज में ठंडक देने के गुण होते हैं. इसमें वोलेटाइल ऑयल होता है, जो शरीर के टेंपरेचर को कंट्रोल करता है.
- प्याज खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे अपच और कब्ज भी दूर हो जाती है. प्याज में प्रीबायोटिक्स और फाइबर होता है जो गट हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है.
- रोजाना कच्चा प्याज खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है. प्याज खाने से कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी कंट्रोल रहता है.
- गर्मी में कच्चा प्याज खाने से आप हीट स्ट्रोल की समस्या से बच सकते हैं. हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए आप प्याज के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज के पेस्ट को आप माथे, कान के पीछे और छाती पर लगा सकते हैं.
- प्याज खाना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद होता है. प्याज में ग्लाइसेमिक इंडेक्स 10 होता है, जो ब्लड शुगर के मरीजों के लिए अच्छा माना जाता है.
- प्याज में कम कार्ब्स और ज्यादा फाइबर होता है जो डायबिटीज के रोगियों के अवाला हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. प्याज में पाया जाने वाला पोटेशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखता है.
- मौसम में प्याज को रामबाण माना जाता है. प्याज न सिर्फ आपके शरीर को फायदा पहुंचाती है बल्कि त्वचा और बालों को भी हेल्दी रखती है.
- सनबर्न होने पर त्वचा पर प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. धूप से झुलसी त्वचा के लिए ये अच्छा इलाज है.
- प्याज का रस बालों में लगाने से बालों में होने वाले इंफेक्शन कम होते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होता है और कई परेशानियां दूर होती हैं.
- प्याज खाने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट, इन्फ्लेमेशन से लड़ने वाले तत्व पहुंचते हैं जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में मदद करते हैं, प्याज खाने से हार्ट संबंधी बीमारियां होने का खतरा कम होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.