सरगुजा संभाग

जिले के उद्यानिकी विभाग में मे. खजुराहो हायब्रिड सीड्स प्रा. लि. कंपनी द्वारा हायब्रिड बीज प्रदायगी में धांधली…

रायपुर। जिला उद्यान कार्यालय द्वारा किसानों को अनुदान पर सब्जी बीज वितरण हेतु, छ. ग. बीज निगम के माध्यम से मे. खजुराहो हायब्रिड सीड्स प्रा. लि. कंपनी से हायब्रिड सब्जी बीज लिया गया है एवं किसानों को वितरित किया जा चुका है इस कंपनी द्वारा छ. ग. राज्य बीज निगम से रेट फोंट्रक्ट नियमों में धांधली एवं गलत तरीके से हासिल किया गया था जिसकी शिकायत हमारे द्वारा उच्च प्रशासनिक अधिकारीयों से की गई है आशा है इसकी उच्च स्तरीय जांच जल्द ही शुरू हो जाएगी यह कंपनी इस योग्य ही नहीं है की इतनी बड़ी मात्रा में बीज प्रदाय कर सके, इस कंपनी का तीन साल का कुल टर्नओवर मात्र 32 लाख रूपये है जो कि आपके जिले की किसी रिटेल दुकान से भी कम है ना ही इस कंपनी की इतनी उत्पादन क्षमत्ता है कि करोडो के बीजों को छ से आठ में ही उत्पादन कर सके क्योकि प्रदायित बीजों की किस्मों का सोर्स एग्रीमेंट जुलाई 2023 में ही हुआ है इस कंपनी की हायब्रिड सब्जी बीजों की किस्में भी इस कंपनी द्वारा स्वयं विकसित नहीं की गई है इन्हें यूनिवर्सिटीज की विकसित किस्मों का एग्रीमेंट करके सोर्स किया हुआ दर्शाया गया है

जिले के उद्यानिकी विभाग की भूमिका इस प्रदायगी में संदेह पैदा कर रही है क्यों कि बीज निगम के पास हायब्रिड सब्जी बीजों के लिए कई बड़ी कंपनीयों के रेट कॉन्ट्रैक्ट मौजूद हैं जिनके करोड़ों में टर्नओवर हैं एवं उनकी किस्मे भी स्वयं द्वारा विकसित रिसर्च किस्में हैं और पूरे देश भर में प्रचलित व विख्यात हैं, फिर जिला उद्यान कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा सिर्फ मे. खजुराहो हायब्रिड सीड्स प्रा. लि को ही हायब्रिड सब्जी बीज प्रदाय हेतु क्यों चुना गया? ऐसे क्या मापदंड अपनाए गए कि कई कंपनीयों कि विभिन्न किस्मों के विकल्प होने के बाद भी इस कंपनी की किस्मों को ही जिले के किसानों को विरित किया गया है यह किसानों के हित में नहीं है

इस कंपनी द्वारा संभवतः किसानों को अमानक बीज प्रदाय किया गया होगा क्यों कि इस कंपनी की इतनी क्षमता ही नहीं है कि इतने कम समय में उन किस्मों उत्पादन कर सके एवं पैकिंग कर वितरण कर सके, कृषि तकनीकी विशेषज्ञ के अनुसार यह असम्भव प्रतीत होता है

Bharat Samman

Bharat Samman

यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा, अपराध, राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, खेल जगत, लाइफस्टाइल, बिजनेस, सेहत, ब्यूटी, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है। Disclaimer - समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के विवाद के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/फोटो/विडियो आदि) शामिल होगी स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं स्वीकार करता है। न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवाददाता/खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होगा, स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादों का न्यायक्षेत्र अम्बिकापुर होगा।

Related Articles

Back to top button