सरगुजा संभाग

सीतापुर विधायक छात्र छात्राओं के साथ स्कुल में बैठकर की पढ़ाई

भारत सम्मान/सरगुजा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोड के सदस्य विधायक रामकुमार टोप्पो शिक्षा सुविधा को बेहतर करने के लिए लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों का दौरा कर रहे है आज स्कुल भ्रमण दौरा कार्यक्रम में सीतापुर विधायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवानगर पहुचे, जहाँ उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विधायक बच्चों के लिए शौचालय व्यवस्था,खेल ग्राउंड,और बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लेते हैं।

विधायक राम कुमार टोप्पो आज कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखे, जहां विधायक स्कूल में बच्चों के साथ कक्षा में पढ़ते नज़र आए, आप को बता दें स्कुल में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे जिसे देख विधायक भी बच्चों के साथ कक्षा में जाकर बैठ गए और बच्चों के साथ पढ़ाई करने लगे, विधायक को अपने बीच देख बच्चे काफ़ी ख़ुश नज़र आये,वहीं विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्कुल में नव निर्वचित शाला नायक व कक्षा नायकों शपथ दिलाई।

वही विधायक ने बताया कि अपने क्षेत्र में शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए निरंतर कोशिश कर रहे है आज स्कूल दौरा कार्यक्रम में नवानगर क्षेत्र पहुँचा,जहाँ कई स्कूलों का निरीक्षण किया,निरिक्षण में विशेष कर स्कूल में शौचालय सुविधा,खेल ग्राउंड और बच्चों के पढ़ने के लिए पर्याप्त सुविधों का भी जायजा लें रहें हैं जिस प्रकार शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में इसका लाभ क्षेत्र के आम जनताओं को मिलेगा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button