कृषि विभाग द्वारा किया गया ग्रामीणों को स्प्रेयर वितरण
भारत सम्मान, बिलासपुर, अब्दुल कयूम खान – जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत पन्धी में ग्रामीणों को स्प्रेयर वितरण किया गया। जिला खनिज न्यास योजना के तहत किसानों को बैटरी चलित स्प्रेयर पंप ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीपत के अध्यक्ष एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने किया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के द्वारा किसानों को वितरण किया गया इससे वे लाभांवित होंगे।
मुख्यमंत्री किसानों के हित में कार्य कर रही हैं। इससे किसान धान, तिलहन एवं अन्य खेती पैदावार पर कीट के प्रभाव को रोकने के लिए स्प्रेयर पंप का प्रयोग करेंगे। उनके लिए स्प्रेयर पंप का प्रदर्शन भी किया गया।
कृषि अधिकारी एके आहिरे ने ज्यादा से ज्यादा फसल का उत्पादन कर राज्य के साथ देश को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान पन्धी, देवरी, हिंडाडीह,नारगोड़ा के चयनित 108 किसानों को वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मस्तूरी रामनारायण राठौर,केश शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकान्त श्रीवास,सरपंच पन्धी कलिन्द्री वर्मा, उपसरपंच विमला साहू, अब्दुल कय्यूम खान,दुर्गा तिवारी, मुनीर खान, भरत पूरी गोस्वामी,राजकुमार धुरी, रामसजीवन साहू,कृष्णा लास्कर, अर्चना तिर्की,स्नेहलता व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।