बिलासपुर संभाग

रायगढ़ : जिले में अवैध शराब पर पुलिस की सख्त कार्रवाई ;जूटमिल क्षेत्र में 60 पाव शराब, तमनार में 20 लीटर महुआ शराब तो चक्रधर नगर क्षेत्र में 25 लीटर महुआ शराब जप्त…

रायगढ। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर रायगढ़ जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कल, 05 सितंबर 2024 को जूटमिल, तमनार और चक्रधरनगर क्षेत्रों में पुलिस ने प्रमुख शराब रेड कार्रवाई को अंजाम दिया:

1) जूटमिल क्षेत्र में एक्टिवा में शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार : थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेनीकुंज तिराहा के पास घेराबंदी कर एक्टीवा वाहन (क्र. CG-13-AT-1491) पर शराब तस्करी कर रहे आरोपी सानू महंत (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 60 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई। आरोपी पर धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। रेड कार्रवाई में एएसआई राजेंद्र पटेल, हेड कांस्टेबल सतीश पाठक, रामनाथ बनर्जी, और कांस्टेबल नरेश रजक, तरुण माहिलाने शामिल थे।

2) तमनार में नदी पुल पर ऊपर नाकेबंदी कर शराब तस्कर को पकड़ा : थाना प्रभारी निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांव के नेतृत्व में तमनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरेकेला-नावापारा के बीच नदी पुल पर नाकेबंदी की। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जा रहे वरूण सिदार (31) को पकड़ा। आरोपी के पास से 20 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल (बजाज CT-100) जप्त की गई। आरोपी पर धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अनूप मिंज, भीष्मदेव सागर, और अमरदीप एक्का शामिल थे।

3) चक्रधरनगर क्षेत्र में बाइक पर शराब तस्करी करता युवक गिरफ्तार, नई बाइक और अवैध शराब जप्त : थाना चक्रधरनगर पुलिस ने गोवर्धन कचरा पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी रूपलाल उरांव (27) को गिरफ्तार किया। आरोपी महुआ शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के साथ प्रधान आरक्षक सुमन कुमार चौहान, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और किशनो कुमार उरांव शामिल थे।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button