सरगुजा संभाग

बीएमओ पद को लेकर उठा पटक,अधीनस्थ कर्मचारी असमंजस्य में

स्वास्थ्य सुविधा चरमराई,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान का मामला।

भारत सम्मान/सूरजपुर/ फिरोज खान:- जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की तमाम कोशिशें के बावजूद इलाज आम लोगों से कोशो दूर भागता चला जा रहा है यह नजारा सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में देखने को मिल रहा है जहां BMO पद को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है, बीएमओ बनने के लिए उठा पटक चल रही है लोग अपना पक्ष मजबूत करने के लिए चाल पर चाल चल रहे हैं। जिसके कारण जनपद पंचायत भैयाथान का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान खुद ही बीमार हो गया है। दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान पदस्थ डॉक्टर उत्तम सिंह को हटाकर छत्तीसगढ़ शासन ने डॉक्टर राकेश सिंह को 22-8-2024 प्रभारी नियुक्त कर दिया, नियुक्त होने के तत्काल बाद से डॉक्टर राकेश सिंह लगातार क्षेत्र में दौरा करने लगे और उनके समर्थक गुलदस्ता भेंट करने लगे, जो देख डाक्टर उत्तम सिंह तिलमिला गए ओर छत्तीसगढ़ शासन के आदेश को दर किनार करते हुए 15 दिन बाद डॉक्टर उत्तम सिंह ने उच्च न्यायालय से स्टे ऑर्डर प्राप्त कर पुनः भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं शुरू कर दी। ज्ञात हो की पूर्व में डॉक्टर विमल चंद पैकरा खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान का स्थानांतरण महाविद्यालय अंबिकापुर में हो जाने के कारण कार्यालयीन पत्र क्रमांक 4245 सूरजपुर दिनांक 13. 11. 2017 के द्वारा डॉक्टर उत्तम सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सूरजपुर छत्तीसगढ़ को पूर्ण दायित्व के अलावा खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभारी सोपा था। पुनः कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग अंबिकापुर छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक 655 दिनांक 4. 9.2024 के तहत जिले के भीतर अधिकारी कर्मचारियों के संलग्नीकरण को तत्काल समाप्त कर मूल पदस्थापना स्थल पर कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

इस स्थिति में डॉक्टर उत्तम सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ को उनके मूल पद्स्थापना स्थल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पदस्थ किया जाता है। अब स्थिति यह निर्मित हो गई है कि डॉ उत्तम सिंह कार्यभार डॉ राकेश सिंह को सौप नही रहे है वे स्वयं को स्वयंभू BMO मान रहे हैं, इधर राकेश सिंह भी अपने आप को बिएमऒ मान चुके हैं ओर पूरे जनपद क्षेत्र में काम कर रहे हैं जिसका कारण यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान दो गुटों में बट गया है । कार्य करने वाले अधीनस्थ कर्मचारी असमंजस में पड़े हैं कि हमारा अधिकारी कौन होगा।

काम मे लापरवाही व कामचोर कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

छत्तीसगढ़ के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है हजारों करोड़ों खर्च करने के बाद भी सरकारी अस्पताल के बजाए आम जनता प्राइवेट अस्पताल का रुख कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मौसम चाहे सर्दी का हो या गर्मी का यहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार रहता है, यहां का अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है, किसी समय में 15 से 16 डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में हुआ करते थे, आज की स्थिति यह है कि 5 – 6 डॉक्टर के सहारे हॉस्पिटल चल रहा है जिसमें से दो डॉक्टर बीएमओ के उठा पटक में व्यस्त हैं। और BMO ना होने की वजह से
इन दिनों भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य मे लापरवाही बरतने वाले और कामचोर कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है, जब मन कर रहा है ड्यूटी जा रहे हैं जब मन कर रहा है भाग जा रहे हैं कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है, इससे भैयाथान की स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। ओर सबसे बड़ी दुर्भाग्य यह है कि कोई भी डाक्टर ओपीडी और आईपीडी मे भ्रमण नही करता है।

डाक्टर राकेश सिंह ने चर्चा किया व डाक्टर उत्तम सिंह फोन उठाना उचित नहीं समझा

डाक्टर राकेश सिंह BMO ने चर्चा के दरमियान बताया कि कलेक्टर साहब द्वारा 22/8/2024 को मुझे BMO बनने का आदेश जारी किए हैं किन्तु आज दिनांक तक मुझे पदभार नही मिला है फिर भी मै जनपद क्षेत्र में तन मन से कार्य कर रहा हूं, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले ये ही मेरा लक्ष्य है ईसी लक्ष्य को लेकर मै क्षेत्र के स्वास्थ्य विभागो मे निरक्षण कर कमियो को दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। BMO डाक्टर उत्तम सिंह से उनका पक्ष जानना चाहा तो वे 10काल करने के बाद भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button