सुरजपुर

ऐसा भ्रष्टाचार जहां सीधे कंपनी को नुकसान पहुंचा रहा एसईसीएल प्रबंधन भटगांव

क्या प्रबंधन ठेकेदारों से साठ गांठ कर एसईसीएल के कामों में भ्रष्टाचार कर महाप्रबंधक को पहुंचा रही फायदा ?

क्या संबंधित कंपनी के भ्रष्टाचारों का जांच कर कार्यवाही करने के बजाय जांच एजेंसियां मोटी रकम लेकर पर्दा डालने में लगी ?

भारत सम्मान/भटगांव/फिरोज खान:- जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र कोयला खदानों में एक से बढ़कर एक कारनामों से समाचार पत्रों में सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है जिसमें यदि प्रबंधन और ठेकेदारों के बीच तालमेल बनाकर नए नए कारनामा न हो ये कैसे हो सकता जिसमें एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के भूमिगत कोयला खदानों में ठेकेदारों से मिलकर प्रबंधन द्वारा भूमिगत खदानों में सपोर्ट के कामों में अंधाधुध तरीके से रूफ बोलिटंग का कार्य न कराया जाए और इस कार्य में भ्रष्टाचार न हो ये हो ही नहीं सकता।

कोल माइंस रेग्यूलेशन के अनुसार नहीं हो रहा कार्य

रूफ बोल्टिंग में सपोर्ट प्लान के अनुसार कार्य कराया जाता है, जिसमें एक रुफ डीलर से दूसरे रूफ डीलर के बीच की दूरी कम से कम एक मीटर का अंतर रहना चाहिए यह CMRC (कोल माइस रेग्यूलेशन) भी कहता है।निर्धारित दूरी के अनुरूप नहीं हो रहा रूफ बोल्टिंग।

निर्धारित दूरी के अनुरूप नहीं हो रहा रूफ बोल्टिंग।

साथ ही साइड में पिलर से भी 0.65 मीटर की दूरी पर ही नए रूफ बोल्टिंग किया जाता है परंतु भटगांव क्षेत्र में ठेकेदार के आदमी से रुफ सपोर्ट का कार्य कराया जाता है उन्हें 30 से 40 होल प्रत्येक पाली में रूफ बोल्टिंग का लक्ष्य देकर भेज दिया जाता है।ज्यादा मुनाफा कमाने मनमाने ढंग से किया जा रहा कार्य

ज्यादा मुनाफा कमाने मनमाने ढंग से किया जा रहा कार्य

रूफ बोल्टिंग सपोर्ट मटेरियल – जैसे – रुफ बोल्टिंग राड प्लेट रेजिन कैप्सूल आदि कंपनी का होता है जिसे बिना कोई नियम कायदे के बिना किसी सुपरविजन के ही ठेकेदार द्वारा ज्यादा मुनाफा कमाने अपने आदमियों से मनमाने ढंग से जहा इच्छा वहां करा रहा है काम।

कंपनी को हो रहा करोड़ों का नुकसान

जिसका नुकसान सीधे-सीधे कंपनी को होता है महंगे सपोर्ट मटेरियल का कास्ट कंपनी को भुगतान करना पड़ता है जबकि भटगांव महाप्रबंधक को इसमे भी ठेकेदारों से मोटा कमीशन प्राप्त होता है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button