अपराधबलौदाबाजाररायपुर संभागविधि व न्यायसोशल मीडिया

अचानक युवक ने ग्राम में घन लेकर मचाया कोहराम, 1 को मौत के घाट उतार कर कईयों को किया घायल

रायपुर भारत सम्मान भानुप्रताप भट्ट :-राजधानी रायपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम भैंसा के समीपस्थ ग्राम कोरासी में दिल दहला देने वाली घटना आज शाम 5 बजे घटित हुई, जिसे सुनकर लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गई.मिली जानकारी अनुसार शाम 5 बजे कोरासी के ही नवयुवक डोगेंद्र पटेल उम्र 26 वर्ष जो की समीपस्थ ग्राम सकरी धान खरीदी केंद्र में हमाल का कार्य करता है एकाएक ही ग्राम के पंचायत चौक में अचानक ही उपस्थित लोगों पर घन से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया जिससे लोग इधर उधर भागने लगे जिसे पाया उसपर हमला किया राहगीरों पर भी प्राणघातक हमला करता रहा तथा आस पास उपस्थित घर में दस्तक देकर जो सामने आया उसपर हमला किया लोगों ने घर का किंवाड़ बंद कर 112 को कॉल कर पुलिस की मदद ली पुलिस को भी भारी मसक्त के बाद युवक पर काबू पाया गया उक्त घटना में गाँव की एक महिला का मौके पर ही मौत हो गया मृतिका कीर्ति साहू पति चोवाराम साहू उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम कोरासी है तथा अन्य 7 घायलों में सत्यवती ध्रुव, मिलन पटेल, चोवाराम साहू, बीरेंद्र पटेल फागू वर्मा, नीलकंठ साहू, रामुलाल साहू है जिनको पुलिस एवं ग्रामवासी की मदद से तुरंत खरोरा कृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया घायलों मे एक शिक्षक है जिनपर एकाएक ही हेलमेट और कमर पर हमला किया गया जो घायल स्थिति मे भागकर अपनी जान बचाई वही अन्य घायल हॉस्पिटल में भर्ती है जहाँ दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है थाना प्रभारी दीपक पासवान से मिली जानकारी अनुसार घटना के संबंध में पूछताछ जारी है तथा उक्त घटना प्रथम दृष्टिया युवक की मानसिक विकृति पर आधारित है जो किसी भी अनजाने व्यक्ति पर भी अकस्मात हमला करता रहा अचानक हुई इस घटना से गाँव तथा आस पास क्षेत्र हतप्रभ है तथा भय का माहौल बना हुवा है और चौक चौराहो मे अनेक प्रकार की सम्भावनाओ पर चर्चा हो रही है मृतक और घायलों के परिवार वाले शोक मे है अभी तक उचित कारण का पता नहीं चल पाया है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button