सरगुजा बास्केटबॉल लीग प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
तीन दिवसीय बास्केटबॉल लीग गांधी स्टेडियम में आयोजित।
भारत सम्मान/अंबिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सरगुजा जिला में बास्केटबॉल लीग का प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो 22 जून से 24 जून तक गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन मैच में आज कैलाश मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता,सुधीर पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार,संदीप सोनी पार्षद उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग में अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ियों के बीच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कुल 140 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। सरगुजा जिले के खिलाड़ियों के विकास के इन प्रकार का प्रतियोगिता आयोजित करना आवश्यक है। जिससे खिलाड़ियों के बीच खेल का रोचकता खेल के प्रति बढ़ेगा।
आगामी दिनों में संघ 3×3 मैच एवं संभाग स्तरीय जैसे बड़े-बड़े प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों का विकास एवं अनुभव बढ़ेगा। इस आयोजन में माउंट लिट्रा स्कूल का विशेष सहयोग है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रजत सिंह, प्रियंका पैंकरा, प्रिया जयसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागिनी,साक्षी, सुलेखा,रिमझिम, विक्की,अभिषेक शामिल हैं।