सरगुजा संभाग

शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न

भारत सम्मान /सूरजपुर /फिरोज खान:- जन सेवा समिति सलका,अघिना द्वारा दिनांक 10/09/24 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना-सलका विकास खण्ड -भैयाथान के प्रांगण में शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर 42 शिक्षकों, 18 सेवा निवृत्त शिक्षकों, 09 प्रतिभाशाली छात्राओं एवं 122 आर्थिक रूप से कमजोर छात्र -छात्राओं को समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। समस्त अतिथियों एवं गुरुजनों का स्वागत पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात 05 सितंबर 2024 को रायपुर राजभवन के दरबार हॉल में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कर कमलों से राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित व्याख्याता रीता गिरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका को पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, गिरिश गुप्ता,उमेश अग्रवाल,मोक्ष नारायण गुप्ता , लवकेश पैकरा, आशिष गुप्ता, डॉ अनिल शर्मा,डायमा डाक्टर, रमेश गुप्ता, अशोक सिंह, जगरेलाल यादव,चन्द्रमन दुबे, कृष्ण बिहारी गुप्ता,आशिष बाजपेयी,सरपंच सलका तारामणि सिंह, सरपंच अघिना भैयालाल बखला ,जोहानी केरकेट्टा, श्यामा गुप्ता, फिरोज खान, ज्ञान प्रकाश दुबे, दिलबोध साहू , दीपेन्द्र गुप्ता द्वारा शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्य क्रम में संस्था के प्राचार्य कन्नी लाल पैंकरा, समस्त विद्यालय परिवार छात्र- छात्राएं,एवं गणमान्य नागरिक एवं संभागीय चीफ ब्यूरो मोहन प्रताप सिंह,पत्रकार राजेश गुप्ता पत्रिका, फिरोज खान,शशांक गुप्ता हरिभूमि उपस्थित रहे।

रामसेवक पैंकरा जी ने शिक्षिका को उत्कृष्ट कार्यों के लिए एवं राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि इससे हमारा पूरा क्षेत्र और जिला गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में गुरू एवं ज्ञान की आवश्यकता शिक्षा के बदलते स्वरूप पर अपने अनुभव को बताया।
शिक्षिका रीता गिरी ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि 2005 से अपने शिक्षकीय जीवन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ नैतिक एवं चारित्रिक मूल्यों, जीवन कौशल तथा मानवीय मूल्यों की शिक्षा देते हुए उत्तम, समाजोपयोगी एवं राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत नागरिक बनाना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न संज्ञानात्मक एवं सह संज्ञानात्मक गतिविधियों का आयोजन इनके द्वारा किया जाता है। शिक्षिका ने स्वरचित कविता का पाठ सभी शिक्षकों को समर्पित करते हुए किया। उन्होंने अपनी इस सफलता और सम्मान का श्रेय छात्राओं, विद्यालय परिवार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, पालकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों,एन एस एस परिवार, अपने जीवन साथी एवं परिवार जन ,वरिष्ठ शिक्षकों तथा मीडिया बंधुओं को दिया है। साथ ही इस भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह के आयोजन के लिए जन सेवा समिति के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

समिति द्वारा मंच पर उपस्थित सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं कार्यरत शिक्षकों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा विशेषता यह रहा की कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि रहकर भी गिरीश गुप्ता एवं उमेश अग्रवाल ने स्वयं शिक्षक एवं भुतपूर्व शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिसका क्षेत्र में खूब सराहना हो रहा है, इस संबंध में जब गिरीश गुप्ता एवं उमेश अग्रवाल से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि हम को तो हर मंच पर स्वागत और सम्मान मिलता है ऐसा मौका कभी-कभी मिलता है कि हमे गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिलता है, हम धन्य है कि हमें गुरुओं का सम्मान करने का अवसर मिला। कक्षा 10वीं से प्रमिला प्रजापति 92.3% प्रथम, आंचल गुप्ता 83.33% द्वितीय, सिम्पी राजवाड़े 82.6% तृतीय , कक्षा 12 वीं विज्ञान से राधा गुप्ता 75.2% प्रथम, अनिता राजवाड़े 74.8% द्वितीय, शैली यादव 74.4% तृतीय तथा कक्षा 12वीं कला संकाय से सुजाता ठाकुर 73.8%प्रथम, अंजू गुप्ता 72.6%द्वितीय, सीमा राजवाड़े 69% तृतीय को समिति के सदस्य दीपेन्द्र गुप्ता जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा कापी एवं पेन प्रदान किया गया। जन सेवा समिति के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह उमेश अग्रवाल,अतिथियों को उपहार गिरिश गुप्ता, शिक्षकों का सम्मान श्रीफल शाल आशिष गुप्ता,साज सज्जा एवं सल्पाहार तारामणी सिंह सरपंच सलका तथा कापी पेन की व्यवस्था जनपद सदस्य प्रभा मनोज गुप्ता,अन्सारी बाबु भैयाथान,विनय सिंह सेवा सहकारी समिति, भैयालाल सरपंच अघिना, ग्रामीण बैंक सलका,राजीव लोचन पटवारी सलका, जितेन्द्र गुप्ता चंदरपुर,जगत मेडिकल, देवेन्द्र गुप्ता, निरंजन गुप्ता, राजेश गुप्ता, शशांक गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया था। मंच संचालन निरंजन प्रसाद गुप्ता एवं द्वारा किया गया। फिरोज खान के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button