गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुआ चाकु बाजी,दो जख्मी
भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़सरा-बसकर मे बीते गुरुवार की शाम गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों मे झड़प हुई इस दौरान एक पक्ष ने दो लोगों को चाकु से वार कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम बड़सरा मे दो स्थानों का एक साथ गणेश विसर्जन था इस अवसर पर डीजे की धुन मे लोग नाचते गाते विसर्जन करने बसकर तालाब जा रहे थे कि किसी बात को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया। विवाद इतना आगे बढ गया की नौबत चाकुबाजी पर आ गई, जिसमे एक पक्ष ने बसकर निवासी मनिष साहू के पेट मे चाकू से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं मनिष के बीचबचाव के लिऐ सामने आये बड़सरा निवासी कुलदीप सिंह के सिर पर वार किया गया। जिसमे वह भी बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा आननफानन मे दोनों घायलों को भैयाथान स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवाया गया। जहां दोनों घायलों के स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिऐ मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया है। वहीं झिलमिली पुलिस अज्ञात चाकुबाजो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच मे जुट गई है।