सुरजपुर

सीएसपी बने शिक्षक: छात्रों को पढ़ाया सफलता का पाठ

भारत सम्मान/सूरजपुर/फिरोज खान:- एनएसएस के शिविर में स्कूली छात्र – छात्राओं के बीच पहुंचे सूरजपुर के नगर पुलिस अधीक्षक ने न केवल छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के लिए शिक्षा और लक्ष्य निर्धारण के महत्व की जानकारी दी अपितु बच्चों के बीच अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वो भी पूर्व में शिक्षक हुआ करते थे और उन्होंने बच्चों का कैरियर चयन और शिक्षा के बाधाओं को पार करने के संबंध में भी मार्गदर्शन किया। ज्ञात हो कि शामावि सलका अधीन के रासेयो इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खोपा के माध्यमिक शाला परिसर में किया गया है। चार जनवरी से दस जनवरी तक चलने वाले इस शिविर के चौथे दिन बौद्धिक कार्यक्रम सत्र में नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस एस पैकरा और करंजी थाना प्रभारी अरुण गुप्ता और थाना स्टाफ पहुंचे थे। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों सहित हाईस्कूल खोपा , कस्तूरबा आवासीय विद्यालय खोपा सहित प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र छात्राएं भी मौजूद थे।

श्री पैकरा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि
मुझे बच्चों की बीच आना और बात करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मैं भी पहले शिक्षक था उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मैं भी ग्रामीण क्षेत्र के एक सामान्य परिवार से होकर यहां तक पहुंच सकता हु तो आप सभी भी मन में ठान लेंगे तो जो भी लक्ष्य हो प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने पुलिस विभाग में भी सेवा में जाने हेतु रस्ते और रैंक निर्धारण को बताया साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग पुलिस के कार्यों की जानकारी दी।

करंजी थाना प्रभारी अरुण गुप्ता और रामनिवास तिवारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात नियम, सीट बेल्ट और हेलमेट उपयोग के फायदे, साइबर क्राइम, ठगी से बचने के तरीके और बाल एवं महिला कानून औरके बारे में बताया।
इसके पूर्व भी शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक आदरणीय सी बी मिश्रा सर का आगमन हुआ था उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के बारे में और कैंप की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया साथ ही बाल संरक्षण अधिकारी आदरणीय मनोज जायसवाल सर जी ने बाल अधिकारों और महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संबंध में बहुत ही विस्तार से सभी को अवगत कराया आदरणीय जायसवाल सर ने छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा दी गई जानकारी के संबंध में कुछ सवाल भी पूछे और सही जवाब देने पर उनको अपनी ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया और उनसे बचने के उपाय गुड टच बेड टच इत्यादि के बारे में बताया।

शिविर के संबंध में शामावि सलका-अघीना के कार्यक्रम अधिकारी सुनील चक्रधारी ने बताया कि डॉ एस एन पाण्डेय एवं जिला संगठक डॉक्टर सी बी मिश्रा के निर्देशन एवं प्राचार्य श्री लालचंद सिंह के संरक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अधीना का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खोपा में आयोजित है शिविर में एनएसएस यूनिट के स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार के समाज सेवा कार्य करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें प्रातः काल योग प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक करना परियोजना कार्य के माध्यम से कई स्थानों पर स्वच्छता का संदेश देना साथ में दोपहर में बौद्धिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना व्यक्तित्व का विकास करना शामिल है शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव की बच्चियों और एनएसएस के स्वयंसेवक द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

एनएसएस प्रभारी सुनील चक्रधारी के निर्देशन में विद्यालय के श्री पंकज गुप्ता दीपक कुमार दिल्लीबार कविता सिदार नीता खाडे सिलबिना कुजूर सुबोध कुजुर यशवंत शर्मा शिवहरि प्रसाद गुप्ता कमलेश जायसवाल अजर परवीन सुषमा कुशवाहा राजेश एक्का सुलेमान बरवा मोतीलाल राजवाड़े एनएसएस के स्वयंसेवक महाशिव पैकरा एवं रोशन राजवाड़े अंशुमन कुशवाहा विवेक कुशवाहा रविंद्र राजवाड़े सहित विद्यालय के कौशिक सर और प्रधान पाठक माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Bharat Samman

Related Articles

Back to top button